5 Dariya News

शहरी निकाय वेस्ट मैनेजमेंट की कार्ययोजना करें तैयार : संदीप कुमार

नगरिकों एवं निजी संस्थान प्रबंधन को भी करें जागरूक

5 Dariya News

धर्मशाला 15-Mar-2019

उपायुक्त संदीप कुमार ने कांगड़ा जिला के सभी शहरी निकायों को तरल-ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए कार्ययोजना तैयार करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि शहरों को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके।उपायुक्त संदीप कुमार ने डीसी परिसर के सभागार में आयोजित तरल ठोस कूड़ा प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा जिला के सभी नगर निकायों में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने की व्यवस्था की जा रही है इस के लिए नगर निकाय प्रबंधन द्वारा आवश्यक कदम भी उठाए जा चुके हैं। इस के लिए तीन तरह के एकत्रीकरण थैलों में कूड़ा अलग अलग से डाला जाएगा ताकि संयंत्र में सही तरीके से पुनर्चक्रण किया जा सके।उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016 के तहत ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट, कंकरीट वेस्ट इत्यादि को अलग अलग से एकत्रित करने का प्रावधान किया गया है तथा इन नियमों का भी पूर्ण पालन करना भी जरूरी है।  उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला की आइमा पंचायत में वेस्ट मैनेजमेंट के तहत खाद संयंत्र का प्रयोग हुआ है इसी तरह से कांगड़ा नगर परिषद तथा अन्य शहरी निकायों में भी आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए खाद संयंत्र इत्यादि निर्मित करने का प्लान भी तैयार किया गया है।उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि शहरी निकायों में विभिन्न बड़े संस्थानों को भी अपने अपने स्तर पर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए जाएंगे इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग को शहरी निकायों के साथ लगती पंचायतों में वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लान तैयार करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर अपने अपने क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए तथा सभी नागरिकों एवं निजी संस्थानाओं को वेस्ट मैनेजमेंट में अपना रचनात्मक सहयोग देने के लिए तैयार किया जाए।इस अवसर पर एडीसी राघव शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा सभी नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।