5 Dariya News

दिव्यांगों ने लिया मतदान का संकल्प, ईवीएम में ब्रेल लिपि का भी है प्रावधान

मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से दी जानकारी

5 Dariya News

धर्मशाला 15-Mar-2019

दिव्यांग मतदाताओं ने इस बार मतदान में बढ़चढ़ भर भाग लेने का संकल्प लिया है। इस बाबत शुक्रवार को तपोवन में चिन्मया ग्रामीण विकास संस्था के सभागार में उपायुक्त संदीप कदम की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के आठ जिलों की दिव्यांगों के कल्याण से जुड़ी स्वैच्छिक संस्थाओं सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के दिव्यांगों ने भाग लिया इसमें उना की प्रेम आश्रम, बिलासपुर की चेतना संस्था, नाहन की आस्था संस्था, कुनिहार की गणपति एजुकेशन सोसाइटी, रामपुर की कोशिश एक आशा, शिमला की एचवीएचए, मनाली की लाहौल  टाइवल सोसाइटी मनाली, कार्ड टेनिंग सेंटर कांगड़ा, बाल सहयोग मंडी ने भाग लिया।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर रैंप तथा व्हील चेयर की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही मतदान केंद्रों के समीप दिव्यांगों के लिए पार्किंग की भ्ज्ञी उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान के अधिकार से कोई भी दिव्यांग छूट नहीं पाए।उन्होंने बताया कि दिव्यांगों को मतदान में किसी तरह की समस्या न हो इस के लिए ईवीएम पर ब्रेल लिपि का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी दिव्यांग मतदान में भाग ले सकें इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है। प्रत्येक घर में वोटर गाइड पुस्तिका वितरित की जाएगी जिसमें मतदान से संबंधित आवश्यक जानकारी मतदाताओं को दी जाएगी।उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में नोमिनेशन से दस दिन पहले तक नाम शामिल किए जा सकते हैं इस के लिए जिला भर में मतदाता जागरूकता अभियान भी आरंभ किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल किया जा सके।अब्दुलापुर की राशिद तथा दिव्यांग चैतन्य ने भी सभी दिव्यांगों से मतदान करने का आग्रह किया, निर्वाचन विभाग की ओर से दिव्यांगों को ईवीएम में वोट डालने की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा मतदान की महत्व पर विडियो क्लिप भी दिखाए गए। इस अवसर पर एडीसी राघव शर्मा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।