5 Dariya News

अंतर कॉलेज गतका चैंपियनशिप में नारंगवाल कॉलेज रहा अव्वल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Mar-2019

पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ में समाप्त हुए अंतर-कॉलेज गतका मुकाबलों में गोविन्द नेशनल कॉलेज, नारंगवाल की टीम अव्वल रही। इस दो दिवसीय टूर्नामैंट में पंजाब यूनिवर्सिटी अधीन आते 10 कॉलेजों की गतका टीमों ने भाग लिया।विजेता खिलाडिय़ों को यूनिवर्सिटी के खेल डायरैक्टर परमिन्दर सिंह आहलूवालीया ने सम्मानित किया। इस दो दिवसीय अंतर-कॉलेज गतका मुकाबलों के दौरान नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया और इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट अकैडमी की रैफऱी कौंसिल टीम में उदय सिंह सरहिंद, गुरमीत सिंह राजपुरा, हरकिरन जीत सिंह फाजिल्का, अमनदीप सिंह पटियाला, मनसाहिब सिंह, कुलविन्दर सिंह, चतर सिंह फ़तेहगढ़ साहिब ने विशेष योगदान देते हुए मुकाबलों को बेहतर तरीके से संपूर्ण करवाया।इन अंतर-कॉलेज गतका मुकाबलों के दौरान फ्री-सोटी (टीम इवेंट) में गोविन्द नेशनल कॉलेज नारंगवाल ने पहला स्थान, डी.ए.वी. चण्डीगढ़ ने दूसरा स्थान तथा श्री गुरु गोबिन्द सिंह कॉलेज चण्डीगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि इकहरी सोटी (टीम इवेंट) में डी.ए.वी. कॉलेज चण्डीगढ़ ने पहला, गोविन्द नेशनल कॉलेज नारंगवाल ने दूसरा स्थान तथा स्वामी परमानंद महाविद्यालय कॉलेज मुकेरियाँ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।फ्री-सोटी (व्यक्तिगत) मुकाबलों में गोविन्द नेशनल कॉलेज नारंगवाल के विद्यार्थी कुलविन्दर सिंह ने पहला, डी.ए.वी. कॉलेज चण्डीगढ़ के इन्द्रजीत सिंह ने दूसरा और श्री गुरु गोबिन्द सिंह कॉलेज चण्डीगढ़ के तरनजीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इकहरी सोटी (व्यक्तिगत) मुकाबलों में डी.ए.वी. कॉलेज चण्डीगढ़ के विद्यार्थी मनदीप सिंह ने पहला, गोविन्द नेशनल कॉलेज नारंगवाल के सन्दीप सिंह ने दूसरा और स्वामी परमानंद महाविद्यालय कॉलेज मुकेरियाँ के गुरप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लड़कियों के गतका मुकाबलों के दौरान फ्री-सोटी (टीम इवेंट) में गुरू तेग़ बहादुर कॉलेज (महिला) दसूहा ने पहला, गुरू नानक कॉलेज श्री मुक्तसर साहिब ने दूसरा और सरकारी कॉलेज लुधियाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इकहरी सोटी (टीम इवेंट) में गोविन्द नेशनल कॉलेज नारंगवाल ने पहला, पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज (महिला) चण्डीगढ़ ने दूसरा और गुरू नानक कॉलेज, श्री मुक्तसर साहिब की लड़कियों ने तीसरा स्थान हासिल किया।फ्री-सोटी (व्यक्तिगत) मुकाबलों में सरकारी कॉलेज लुधियाना ने पहला, पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ ने दूसरा और गुरू तेग़ बहादुर कॉलेज (महिला) दसूहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इकहरी सोटी (व्यक्तिगत) मुकाबलों में गोविन्द नेशनल कॉलेज नारंगवाल ने पहला, गुरू नानक कॉलेज, श्री मुक्तसर साहिब ने दूसरा स्थान तथा पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज (महिला) चण्डीगढ़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।