5 Dariya News

जिला होशियारपुर साईकिलिंग हब बनने की राह पर

प्रदेश के पहले सबसे बड़े रनिंग इवेंट होशियारपुर राईड एंड रन में दिखा जोश

5 Dariya News

होशियारपुर 10-Mar-2019

प्रदेश के सबसे बड़े रनिंग इवेंट के साथ जिला होशियारपुर साईकिलिंग हब बनने की राह की ओर बढ़ गया है, क्योंकि जिला प्रसाशन की तरफ से साईकिलिंग फैडरेशन आफ इंडिया के सहयोग से पंजाब का पहला सर्टिफाइड रोड इवेंट होशियारपुर राईड एंड रन लाजवंती स्टेडियम में करवाया गया है। इवेंट में जहां चोटी के राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय साइकिलिस्ट की ओर से 122 किलोमीटर अर्ध पहाड़ी इलाके में साइकिल रेस लगाई गई, वहीं हाफ मैराथन में भी बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग खूब दौड़े।सबसे पहले साइकिल रेस रवाना की गई, जिसे कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया, एस.एस.पी. श्री जे. एलनचेलियन, डिप्टी कमिश्नर रोपड़ श्री सुमित जारंगल के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।साइकिल रेस को हरी झंडी देने के उपरांत श्री अरोड़ा ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए ऐसे इवेंट समय की मुख्य जरूरत है। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि होशियारपुर राईड एंड रन इवेंट की सफलता के साथ जिला होशियारपुर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाएगा, क्योंकि प्रोफेशनल साइकिल रेस के लिए जिले में बहुत स्कोप है। उन्होंने नौजवानों से अपील करते कहा कि वे अधिक से अधिक खेल की तरफ ध्यान दें, क्योंकि नौजवानी स्वस्थ होगी तभी एक मजबूत समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने नौजवानों को नशे से दूर रहने के लिए भी कहा।विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से करवाए गए इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य यही है कि हरेक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य का जरूर ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि जहां खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं, वहीं सुबह की सैर भी कई बीमारियों से दूर रखती है। उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन और शूगर की बीमारियों से बचने के लिए सुबह की सैर बहुत जरूरी है।

डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने कहा कि राईड अवे फ्राम ड्रग्ज विषय के अंतर्गत नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए करवाया गया यह इवेंट साईकिलिंग के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि नौजवान और बुजुर्गो की ओर से दिखाया गया जोश साबित करता है कि आने वाले समय में होशियारपुर साईकिलिंग हब के तौर पर विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इस इवेंट के द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के अलावा वोट के प्रति जागरूक भी किया गया, जिससे वोटर बिना किसी डर और भय के वोट के अधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि जनता को अच्छी सेहत के बारे में जागरूक करना इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य था। इसके अलावा साइकिल रेस करवाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया जा सके कि होशियारपुर जिला साईकिलिंग हब के तौर पर विकसित हो सकता हैसमारोह के दौरान जहां पंजाब पुलिस ट्रूप पटियाला ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया, वहीं  हैलीकाप्टर  और पैराग्लाइडर ने दर्शकों पर फूलों की बारिश कर सब का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया। इस मौके पर जू्ंबा डांस, डी.जे., आर.जे. के अलावा नेहरू युवा केंद्र की ओर से भंगड़ा भी पेश किया गया। होशियारपुर राईड एंड रन इवेंट में 178 राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय साइकिलिस्ट ने 122 किलोमीटर साइकिल रेस लगाई, जबकि 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर हाफ मैराथन भी करवाई गई, जिसमें हजारों व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।इस मौके पूर्व विधायक श्री लव कुमार गोल्डी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) श्री हरप्रीत सिंह सूदन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) श्रीमती अमृत सिंह, एस.पी. (एच) श्री बलबीर सिंह, एस.डी.एम मुकेरियां श्री आदित्य उप्पल, आई.ए.एस अधिकारी श्री गौतम जैन, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित सरीन, एस.डी.एम. गढ़शंकर श्री हरबंस सिंह, एस.डी.एम दसूहा श्रीमती ज्योति बाला, सहायक कमिश्नर (सामान्य) श्री अमित महाजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा के अलावा भारी संख्या में अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।