5 Dariya News

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्राचीन शिव मंदिर शेरां वाला गेट में समारोह

परनीत कौर, भरतइंदर सिंह चाहल, जलालपुर और अन्य शख्सियतें हुई नतमस्तक -पवित्र शिवरात्रि का त्योहार हमें आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देता है -परनीत कौर

5 Dariya News

पटियाला 05-Mar-2019

यहाँ शेरां वाला गेट स्थित प्राचीन शिव मंदिर और धर्मशाला में पवित्र शिवरात्रि का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर, मुख्यमंत्री के सलाहकार स. भरतइंदर सिंह चाहल, विधायक घनौर श्री मदन लाल जलालपुर, सूचना कमिश्नर श्री संजीव गर्ग, पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन श्री के.के. शर्मा, नगर निगम के मेयर श्री संजीव शर्मा बिट्टू और डिविजऩल कमिश्नर स. दीपिन्दर सिंह मंदिर में नतमस्तक हुए और करवाए गए समारोह में शामिल हाकर पूजा-अर्चना की।प्राचीन शिव मंदिर और धर्मशाला के प्रधान और पूर्व काऊंसलर श्री नरिन्दर लाली के नेतृत्व में करवाए इस विशेष समारोह के अवसर पर शिरकत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि पवित्र शिवरात्रि का त्योहार हमें आपसी भाईचारे और एकता का संदेश देता है।इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुँचे मुख्यमंत्री के सलाहकार स. भरतइंदर सिंह चाहल ने कहा कि सब लोग आपस में इकठ्ठा होकर पवित्र शिवरात्रि का त्योहार मनाते हैं जोकि साझी अमन, शांती और एकता का संदेश देता है। स. चाहल ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की शिक्षाओं पर अमल करते हुए हमें बुराई से लड़ते हुए जात-पात से ऊपर उठकर मानवता से प्यार करना चाहिए।समारोह के दौरान गायक श्री विशाल शैली ने भजन गाकर शिव भक्तों को निहाल किया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा शहरी कांग्रेस के प्रधान श्री के.के. मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. स. अमृतप्रताप सिंह हनी सेखों, एस.सी. सैल के चेयरमैन श्री सोनू संगर, श्री के.के. सहगल, श्री मुनीश जलोटा, श्री अनिल मंगला, एडवोकेट हरिन्दरपाल सिंह वर्मा, श्री अश्वनी कुमार, श्री अमित कुमार, श्री अमरजीत सिंह, श्री अनिल कुमार और अन्य उपस्थित थे।