5 Dariya News

सुषमा ग्रुप द्वारा ट्राईसिटी के पहले बिल्डिंग बिजनेस समिट 2019 का जोरदार आगाज

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Mar-2019

ट्राईसिटी के प्रमुख रीयल एस्टेट डेवलपर सुषमा ग्रुप ने अपना बिल्डिंग बिजनेस समिट 2019 पहली बार चैनल पार्टनरों के लिए टैगोर थियेटर चंडीगढ़ में आयोजित किया। रीयल एस्टेट सैक्टर की बेहतरी और चैनल पार्टनरों की ग्रोथ पर केंद्रित इस समिट के सत्रों को रीयल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया गया। चैनल पार्टनरों को शिक्षित व सशक्त करने के उद्देश्य से समिट में विशेषज्ञों द्वारा सूचनाप्रद सत्रों को शामिल किया गया था। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जाने माने वक्ताओं और एस्टेट के विशेषज्ञों को सुना। इनमें अंकुर धवन, चीफ इनवेस्टमेंट  ऑफिसर, प्रोपटाइगर, सथीश राजेंद्रन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ)-फैसिलिटिज एंड असेट मैनेजमैंट सर्विस, नाइट फ्रैंक (इंडिया) पीवीटी., प्रभाकर सिन्हा, सीनियर जर्नलिस्ट और रंजीत सबिखी प्रमुख आर्कीटैक्ट, जो 1961 में किए गए अपने कार्यों के लिए जाने जाते हैं, शामिल हुए।समिट में मुख्य चर्चा मेट्रोज और अंतरराष्ट्रीय बाजार के मानकों पर हुई, कि चंडीगढ़ के लिए आगे क्या रास्ता हो और कमर्शियल सेक्टर के उत्थान के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। साथ ही समिट कार्यकुशल, प्रभावशाली और नीतिपरक रीयल एस्टेट बिजनेस करने के मानक तैयार करने के तरीकों पर भी  केंद्रित था।

क्यू एंड ए सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें चैनल पर्टनरों ने उनके सामने आने वाली समस्याओं से संबंधित सवाल भी विशेषज्ञों से पूछे। विशेषज्ञों ने अपने अनुभव व नजरिये के आधार  पर सभी सवालों का विस्तारपूर्वक जवाब दिया, जिसमें मुश्किलों का समाधान व उपाय भी शामिल थे जिससे ट्राईसिटी का रीयल एस्टेट मार्केट आगे बढ़ सके।बिल्डिंग बिजनेस समिट के बारे में बात करते हुए प्रतीक मित्तल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुषमा ग्रुप ने कहा कि, रीयल एस्टेट इंडस्ट्री ने बीते सालों में हमें बहुत कुछ दिया है और इस तरह  कृतज्ञता के भाव के साथ हम इस सुझाव के साथ आये हैं कि हम भी इंडस्ट्री को वापस दें। इसी सोच के साथ, हमने एक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है जहां हम सब एक साथ जमा होकर अपने अनुभाव और ज्ञान साझा कर सकें और आगे बिजनेस बढ़ा सके।उन्होंने बताया कि हमनें सुषमा पर समावेशी ग्रोथ के लिए हमेशा विश्वास किया है। हम सब रीयल एस्टेट स्टेक होल्डर इस विशाल परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं आशा करता हूं यह आयोजन हम सभी के लिए सीखने के लिहाज से बहुत अच्छा था। हम आगामी वर्षों में इसे जारी रखने के लिए प्रयासरत हैं।