5 Dariya News

अनुमीत हीरा सोढ़ी ने की भारतीय वायु सेना के जज्बे की प्रशंसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Feb-2019

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुमीत हीरा सोढ़ी ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हमले की प्रशंसा की और बधाई दी। उन्होंने भारतीय वायु सेना द्वारा उठाए गए इस बहादुरी भरे कदम की प्रशंसा की और इसे जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को भारतीय सेना पर हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला बताया।जैश ए मोहम्मद के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के 12 दिन बाद इंडियन एयर फोर्स द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकियों के शिविरों पर हमला कर करीब 300 आतंकियों को मार गिराना, उस हमले का सटीक जवाब है। इस सर्जिकल स्ट्राइक की प्रशंसा पूरा देश कर रहा है। अनुमीत हीरा सोढ़ी ने भी इस काउंटर अटैक बारे अपने विचार रखे हैं।  वह एक राष्ट्रवादी हैं और रोज करीब 10 अखबार पढ़ते हैं तथा खुद को विभिन्न तरह की सूचनाओं से लैस रखते हैं।भारतीय वायु सेना द्वारा काउंटर अटैक बारे बातचीत करते हुए अनुमीत हीरा सोढ़ी ने कहा कि यह सिर्फ बहादुर सैनिकों की बदौलत ही मुमकिन हो सका है, यह वही हैं जिनके कारण हम रातों को सुरक्षित और शांति से अपने घरों में सो सकते हैं। इसके लिए भारतीय सेनिक अपने परिवारों से दूर रहते हैं, बिना यह जाने की आगे कल क्या हो जाएगा। मैं उनके इस जज्बे के लिए जो देश को सुरक्षा प्रदान करता है को सलाम करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि शहीद हमेशा भारतीयों के दिलों में जिंदा रहेंगे। साथ ही निर्भीक और बहादुरी भरे भारतीय वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक जो पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर पर की गई, को भारत के सैनिकों के ऊपर बर्बर हमले का बदला बताया। उन्होंने कहा कि एयर चीफ मार्शल और बहादुर पायलट अपने इस बहादुर कारनामे के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।