5 Dariya News

साधु सिंह धर्मसोत ने नाभा की 93 पचायतों को दिए 7.7 करोड़ रूपये के चैक

5 Dariya News

नाभा 28-Feb-2019

पंजाब सरकार में वन एंव अनुसूचित जातिजन जाति मामलों के कैबिनेट मंत्री श्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज नाभा विधान सभा क्षेत्र अधीन आती 93 पचायतों को विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के लिए सात करोड़ 70 लाख रूपये के चैक वितरित किए हैं।इस अवसर पर श्री धर्मसोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में राज्य की सरकार गांवों के विकास व उनकी जरूरतों के लिए खुल कर अनुदान दे रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह तो शुरूआत मात्र है कि पंचायतों के प्रतिनिधियों को गली, नालियों, धर्मशाला, शमशान व गंदे पानी की निकासी जैसे विकास कार्यों के लिए चैक दिए गए हैं। इस राशि के उपयोग के साथ ही अगली किश्त भी जारी की जाएगी।जबकि मीडिया की ओर से पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में श्री धर्मसोत ने कहा कि इस बार लोक सभा चुनाव में भंगवत मान अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे और काग्रेस राज्य में 13 में से 13 सीटें जीतेगी।इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के प्रधान श्री बलविंदर सिंह बिट्टू, नगर पालिका प्रधान श्री रजनीश मित्तल शेंट्टी,​​ राजनीतिक सचिव श्री चरनजीत बातिश, निजी सचिव श्री काबल सिंह, श्री इंद्रजीत सिंह चीकू, श्री जगजीत सिंह दुल्हदी, श्री अचेमान सिंह भोजोमजरी, ट्रक यूनियन के प्रधान श्री नवदीप हनी धालीवाल, बीडीपीओ शविन्दर सिंह, एक्सीयन श्री जी एस गुर्रम शामिल हैं।