5 Dariya News

पर्यावरण का रक्षक: श्री मुक्तसर साहब के गुरजिंदर सिंह ने घर में कचरे को खाद में किया तब्दील

मेरा मुक्तसर मेरा मान अभियान के तहत अन्यों के लिए भी बना प्रेरणास्रोत

5 Dariya News

श्री मुक्तसर साहब 16-Feb-2019

पंजाब सरकार द्वारा जहां श्री मुक्तसर साहब को साफ सुथरा करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं शहर के कुछ जागरूक नागरिक भी इस में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसा ही एक शख्स है शहर के वार्ड नंबर 11 में नाका नंबर 7 का रहने वाला गुरजिंदर सिंह। इस नौजवान ने अपने पर्यावरण की स्वच्छता के महत्व को समझते हुए उसने अपने घर में कूड़े से खाद बनाने का कार्य शुरू किया है।गुरजिंदर सिंह बताता है कि जब कचरा हम पैदा करते हैं तो इसका निपटारा करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है। गुरजिंदर सिंह लगभग 5 वर्ष इंग्लैंड में रह कर आया है। वह कहता है कि अगर हम पश्चिमी देशों की साफ सफाई की उदाहरणे देते हैं तो हमें भी अपने अपनी आदतों में सुधार करना होगा। गुरजिंदर सिंह ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व घर में कचरे से खाद बनाने का निर्णय किया। वह कहता है कि कचरे का निपटारा बड़ी चुनौती थी। इसलिए उसने पहले घर के स्तर पर सूखे व गीले कचरे का वर्गीकरण करना शुरू किया। उसके अनुसार यह बहुत आसान है, बस घर में दो डस्टबिन लगाने होते हैं। एक में गीला कचरा जिसमें आम तौर पर रसोई का कचरा शामिल है जिसमें सब्जियों व फलों के छिलके, बेकार बचा खाना आदि शामिल है जबकि दूसरे में सूखा कचरा जिसमें प्लास्टिक, पॉलीथिन, पैक्ड फूड के रैपर आदि शामिल है को अलग-अलग एकत्र किया जाता है।गुरजिंदर सिंह ने अपनी घरेलू बगीची में एक खड्डा खोद रखा है व वह सारा गीला कचरा इसी में भरता रहता है। उसने अपने पडोसियों को भी कहा हुआ है कि कोई भी अपना गीला कचरा उसे दे सकता है। जब खड्डा भर जाता है तो उसको मिट्टी की तह से ढक दिया जाता है व 6 महीने में यह कूड़ा कीमती खाद में तब्दील हो जाता है। इस खाद का इस्तेमाल वह अपनी घरेलू बगीची में करता है, जहां उसने सभी प्रकार की सब्जियां उगाई हुई है। वह कहता है कि उस द्वारा बिना रसायनिक खादों के तैयार की गई सब्जियां स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छी है। उसने शहर निवासियों को भी अपील की कि जिन घरों में घरेलू बगीची लगाई हुई है वे कचरे को खाद में बदलकर इसका इस्तेमाल करें व इस तरह वे अपने लिए साफ सुथरी सब्जियां भी पैदा कर सकेंगे वह कचरे की समस्या का निदान हो सकेगा। जिले के उपायुक्त श्री एम के अराविंद कुमार ने गुरजिंदर सिंह से अन्य शहर निवासियों को प्रेरणा लेने की अपील करते हुए कहा कि शहर की सफाई हम सबकी संयुक्त जिम्मेवारी है व जो व्यक्ति कचरा पैदा करता है उसके निपटारे में भी उसे योगदान देना चाहिए।