5 Dariya News

आई. टी. आई. नाभा में लगा चौथा मेगा रोज़गार मेला

25 कंपनियों ने 1650 असामियों के लिए नौजवान लड़के लड़कियों के साक्षात्कार लेकर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया

5 Dariya News

नाभा,पटियाला 15-Feb-2019

पंजाब के रोजगार उत्पत्ति और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से यहाँ सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ( लड़के) में पंजाब सरकार के फ़लैगशिप प्रोगराम 'घर- घर रोज़गार और कारोबार' के अंतर्गत लगाए गए चौथे मेगा रोज़गार मेले मौके 25 विभिन्न राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय  कंपनियाँ की तरफ से 1650 असामियों के लिए नौजवान लड़के लड़कियों का साक्षात्कार ले कर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया है। इस रोज़गार मेले का उद्घाटन पटियाला के डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने किया। इस मौके उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ( विकास) श्रीमती पूनमदीप कौर भी उपस्थित रही।इस अवसर पर एकत्र हुए नौजवान लड़के लड़कियाँ को संबोधन करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के प्रगतिशील नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ से आरंभ किए घर-घर रोज़गार के फ़लैगशिप प्रोगराम के अंतर्गत नौजवानों को रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए और योग्य उम्मीदवारों की खोज में अलग- अलग कंपनियाँ को ज़रुरी उम्मीदवार उपलब्ध करवाने के लिए मेगा रोज़गार मेले एक बढ़िया मंच साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार नौजवानों को कुशाल बना कर रोज़गार के योग्य बनाने के लिए वचनबध है।श्री कुमार अमित ने नौजवानों को आत्म विश्वास बढ़ाने और कुशल  बनने का आह्वान करते हुए कहा कि नौजवान ज़िला रोज़गार ब्यूरो और घर घर रोज़गार पोर्टल पर अपने आप को दर्ज करवाएं और अपना बायोडाटा बेहतर ढंग के साथ तैयार करने के साथ ही साक्षात्कार की तैयारी अच्छी तरह करें तो उन्हें रोज़गार ढूँढने की दिक्कत नहीं आयेगी।

इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( विकास) श्रीमती पूनमदीप कौर ने संबोधन करते हुए लड़कियाँ को कहा कि वे भी ऐसे रोज़गार मेलों में जा कर साक्षात्कार का तजुर्बा हासिल करें जिससे उन्हें रोज़गार के अच्छे मौके मिल सकें। उन्होंने बताया कि ज़िला स्तर पर स्थापित रोज़गार ब्यूरो भी नौजवानों और कंपनियों के लिए लाभादायक साबित हो रहे हैं, जहाँ दोनों पक्षों को ज़रुरी रोज़गार और उम्मीदवार मिल रहे हैं।इससे पहले डिप्टी कमिशनर श्री कुमार अमित ने आई. टी. आई. नाभा में ज़रुरी उम्मीदवारों का चयन करने पहुँची कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके उनसे सुझा हासिल किये जिससे नौजवानों के हुनर और कंपनियों की ज़रूरत के बीच के रिक्त स्थान को भरा जा सके। उन्होंने कहा कि कंपनियाँ की तरफ से योग्य उम्मीदवारों की खोज का जो काम पहले 21 दिनों में होता था अब रोज़गार ब्यूरो स्थापित होने साथ केवल 21 मिनटों में होने लग गया है।इस दौरान ज़िला रोज़गार अफ़सर मेजर ( रिटा.) स. हरप्रीत सिंह मानशाहिया ने रोज़गार मेले बारे जानकारी दी और आई. टी. आई. के प्रिंसिपल स. प्रदमन सिंह ने स्वागतम कहा। इस मौके नगर कौंसिल नाभा के प्रधान श्री रजनीश शैंटी, एस. डी. एम. नाभा श्री काला राम कांसल, कैबनिट मंत्री स. साधु सिंह धरमसोत के निजी सचिव श्री चरनजीत बातिश, श्री हनदीप सिंह हनी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि और नौजवान लड़के और लड़कियों ने हिस्सा लिया।