5 Dariya News

नाभा की ओपन जेल में होगी आर्गेनिक खेती : सुखजिंदर सिंह रंधावा

खुली खेतीबाड़ी जेल के खेती अधीन रकबे का विस्तार कर राज्य के अन्य कैदियों को रखने के प्रबंध पर विचारः सुखजिंदर रंधावा

5 Dariya News

नाभा, पटियाला 09-Feb-2019

पंजाब के सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज नाभा की ओपन जेल का दौरा कर ना केवल जेल के कैदियों से उनकी समस्याओं पर विचार चर्चा करते हुए जेल का जायजा लिया अपितु नाभा की इस खुली जेल के विस्तार की संभावनाओं की समीक्षा भी की है।इस अवसर पर जेल मंत्री श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ डीजीपी जेल श्री रोहित चौधरी और मोहाली की राउंड ग्लास फाउंडेशन के सीईओ सन्नी सिंह भी थे।वहीं संवादाताओं के साथ बातचीत में श्री रंधावा ने बताया कि नाभा ख्ुाली जेल में निकट भविश्य में आर्गेनिक खेती करवाए जाने का विचार है। इसके अलावा जेल में कैदियों के मानसिक विकास पर भी कार्य किया जाएगा है। जिससे वे जेल से निकलने के बाद राष्ट्र व समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। जेल मंत्री ने बताया कि इस कार्य के लिए श्री सन्नी सिंह की सेवाएं ली जा रही हैं।श्री रंधावा ने बताया कि वर्तमान समय में इस जेल के पास लगभाग 85 एकड़ जमीन है जिसमें से 65 एकड़ में खेती की जा रही है। जेल में 75 कैदियों के रहने व कार्य करने की व्यवस्था है। हालांकि अभी जेल में मात्र 48 कैदी रह रहे हैं। कृषि जेल में पशुपालन विभाग के लिए चारे की खेती के अलावा कुछ क्षेत्र में गेहूं व धान की खेती की जाती है। जिसे आर्गेनिक तरीके से किया जाएगा।श्री रंधावा ने बताया कि खुली खेतीबाड़ी जेल के खेती अधीन रकबे का विस्तार कर राज्य के अन्य कैदियों को रखने के प्रबंध पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कृषि यूनिवर्सिटी के पास दी गई जमीन को पुनः जेल विभाग को सौंपने और वर्तमान ओपन जेल की लगभग 15 एकड़ जमीन पर आसपास के लोगों की ओर से किए गए कब्जे पर एसडीएम को भी निर्देश दिए गए हैं।एक अन्य सवाल के जवाब में जेल मंत्री श्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि जेलों में लगे जैमर अब पुराने हो चुके हैं पूरे शरीर को स्कैन करने वाले उपकरणों के लिए काफी पैसे की आश्यकता है, जिसके लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जेल में नशा या मोबाईल फोन अगर आ रहे हैं तो धरपकड़ भी जारी है। इसके साथ ही आरोपी जेल कर्मियों पर भी मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।इस अवसर पर एसडीएम श्री काला राम कांसल, ओपन जेल सुपरिटेंडेंट श्री सुच्चा सिंह, कोपरेटिव विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री बलजिंदर सिंह, डीएसपी श्री दविंदर अत्री, जिला मैनेजर श्री भास्कर कटारिया, एआर नाभा श्री प्रदीप कुमार, मैनेजर कोपरटिव मार्केटिंग नाभा गुरदीप चौपड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।