5 Dariya News

दिल्ली में हिमाचली कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-Feb-2019

शिमला से संबंधित महासू आर्ट के सदस्यों द्वारा समकालीन भारतीय चित्रकला व नवोदित कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए नई दिल्ली में प्रख्यात हिमाचली कलाकारों की एक सप्ताह तक चलने वाली चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई है, जो 7 फरवरी, 2019 को सम्पन्न होगी।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट विभाग के अध्यक्ष प्रो. हिम चटर्जी ने बताया कि प्रदर्शनी में समाज के युवा चित्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच उपलब्ध करवाया गया हैं। उन्होंने कहा कि इन चित्रकारों द्वारा सोलो शो के अलावा, गेयटी थिएटर (शिमला), साई गैलरी (सोलन), अंतर्राष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट (कुल्लू), खजुराहो और जयपुर में विभिन्न प्रदर्शनियां लगाई जा चुकी हैं।प्रदर्शनी में हिमाचली कलाकार प्रोफेसर हिम चटर्जी, डॉ. चमन शर्मा, डॉ. भादर सिंह, अन्विता चटर्जी, आदित्य सिंह ठाकुर, मनीषा भाटिया के अलावा अन्य राज्यों और विदेशों के प्रख्यात कलाकारों की पेंटिंग भी प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें तीर्थांकर बिस्वास, पिंकी सैनी, नीरज जांगड़ा, टैसरिंग यूडोल, पूरन थापा, जमुना गुरंग आदि कलाकार शामिल हैं।प्रदर्शनी में सभी क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में भाग ले रहे है।