5 Dariya News

यौन शोषण के रोकथाम एक्ट का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं होगा-मनीषा गुलाटी

चेयरपर्सन ने अंतर विभागीय कमेटियों के साथ की मीटिंग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Jan-2019

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कार्यस्थल पर यौन शोषण सम्बन्धी शिकायतों पर हुई कार्यवाही संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए इस मंतव्य के लिए बनी अंतर विभागीय कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और स्थानीय निकाय संबंधी विभागों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।श्रीमती गुलाटी ने कहा कि ‘कार्यस्थल पर यौन शोषण (रोकथाम और शिकायत निपटारा) एक्ट 2013’ का मंतव्य महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर यौन शोषण से बचाना है। यह एक्ट लैंगिक बराबरी के साथ-साथ हरेक कार्यस्थल पर बराबरी का अधिकार यकीनी बनाता है।चेयरपर्सन ने कहा कि इस कानून का मंतव्य इस बुराई के ख़ात्मे के लिए संस्थाओं और विभागों को कोई उपयुक्त मंच देना है, न कि पुरूषों को डराने के लिए महिलाओं को नाजायज़ शक्तियां देना। पिछले कुछ समय में कुछ मामलों में महिला समर्थकी कानूनों का उल्लंघन भी हुआ है परन्तु इस रुझान को रोकने की ज़रूरत है। कमेटी सदस्यों को कोई भी कदम उठाने से पहले यौन शोषण की शिकायतों की सच्चाई जानने के लिए ज़्यादा संवेदनशील होने की ज़रूरत है क्योंकि किसी का कॅरियर दाव पर होता है।