5 Dariya News

नरेन्द्र बरागटा का केन्द्रीय कृषि मंत्री से प्रदेश में पोस्ट हारवेस्टिंग संस्थान खोलने का आग्रह

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Jan-2019

मुख्य सचेतक व जुब्बल कोटखाई के विधायक नरेन्द्र बरागटा ने नई दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश के लिए कृषि व बागवानी को लेकर चर्चा की।नरेन्द्र बरागटा ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर का पोस्ट हारवेस्ट संस्थान खोलने की मांग की ताकि हिमालियाई क्षेत्र में आने वाले पहाड़ी राज्यों के लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने प्रदेश में बागवानी एवं तकनीकी मिशन के तहत पंचायत स्तर पर सी.ए. भण्डार खोलने का भी आग्रह किया ताकि बागवान व किसान अपनी फसलों का भण्डारण सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि इनके पंचायत स्तर बन जाने से किसानों व बागवानों को अपने उत्पादों का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में ग्रेडिंग पैंकिंग केन्द्र स्थापित करने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के बागवान अपने उत्पादों का वैश्विक स्तर पर स्पर्धा में शामिल हो सकेंगे और प्रदेश के उत्पाद अन्तराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतर सकेंगे।उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से पावर टिल्लर, पावर स्प्रेयर, पू्रनिंग की आधुनिक सीजर व कटर पर बागवानी तकनीकी मिशन के तहत दिए जाने वाले उपदान को 80 प्रतिशत तक बढ़ाने का आग्रह किया ताकि प्रदेश के बागवान बागवानी क्षेत्र में विश्व स्तर की आधुनिक तकनीक को अपना सकें, जिससे जहां बागवानों के समय की बचत होगी, वहीं प्रदेश के उत्पाद अन्तराष्ट्रीय मानकों पर भी खरा उतरेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक पैकेज प्रदान करने का भी आग्रह किया ताकि राज्य के बागवान भी प्राकृतिक खेती को वृहद स्तर पर अपना सकें। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि यदि प्रदेश को बागवानी तकनीकी मिशन के तहत उदार सहायता व उपदान मिलता है तो प्रदेश प्रधानमंत्री के वर्ष 2022 तक राज्य के किसानों की आमदनी दुगना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सहायता मिलेगी।केन्द्रीय मंत्री ने बरागटा द्वारा प्रदेश हित में रखी गई विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।