5 Dariya News

विश्व आर्थिक फोरम में पंजाब द्वारा वैश्विक उद्यमियों को राज्य में निवेश का न्यौता

वित्त मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने निवेश के लिए पंजाब को बेहतरीन स्थान बताया

5 Dariya News

दावोस (स्विटजऱलैंड) 23-Jan-2019

दावोस में चल रहे वल्र्ड इक्नॉमिक फोरम (डबल्यू.ई.एफ.) के सम्मेलन में वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा पंजाब में निवेश बारे कई वैश्विक स्तर के ग्रुपों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। बताने योग्य है कि श्री बादल के नेतृत्व वाले पंजाब सरकार के प्रतिनिधिमंडल में अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) श्रीमती विन्नी महाजन और इनवैस्ट पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल शामिल हैं। इस सम्मेलन में राजनैतिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक ग्रुपों के नेता हिस्सा ले रहे हैं।वित्त मंत्री श्री बादल ने 21 जनवरी को कांग्रेस सैंटर, दावोस में वल्र्ड इक्नॉमिक फोरम की तरफ से रखे स्वागती समागम में हिस्सा लिया और दुबई आधारित लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसफ अली के साथ मुलाकात की। बताने योग्य है कि लुलु ग्रुप ने इससे पहले दिसंबर में मोहाली में एकीकृत प्रोजैक्ट से पंजाब में कारोबार शुरू करने में रूचि दिखाई थी। वित्त मंत्री ने श्री अली को हर संभव सहयोग और बुनियादी ढांचा मुहैया कराने का भरोसा दिया। 22 जनवरी को पंजाब के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से सी.आई.आई. द्वारा कराए गए ‘इंडस्ट्री 4.0’ सैशन में हिस्सा लिया। इसके बाद इनवैस्ट इंडिया और पेयपाल की सह -मेज़बानी वाली ‘डिवैल्पिंग ऑन एक्सपोर्ट इकॉनोमी फॉर एमएसएमईएस इन इंडिया’ पर गोल मेज़ चर्चा की गई, जिसमें वित्त मंत्री ने एमएसएमसी निवेश को उत्साहित करने के लिए सरकार और उद्योग के सहयोग के साथ रणनीति बनाने की बात कही। डिआईपीपी सचिव रमेश अभिषेक, इनवैस्ट इंडिया के मैनेजिंग डायरैक्टर दीपक बागला, पेयपाल के सीईओ डैन शुलमैन के अलावा वैश्विक और भारतीय औद्योगिक घरानों के नेताओं ने इस बारे अपने विचार सांझे किये।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ) के मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ की तरफ से ‘भारत बारे रणनीतिक संवाद’ सैशन का संचालन किया, जिसमें वित्त मंत्री श्री बादल की तरफ से आंध्र प्रदेश के सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री लोकेश नारा, नीति आयोग के सी.ई.ओ. अमिताभ कांत और इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रोमोशन विभाग के सचिव श्री रमेश अभिषेक के साथ मंच सांझा किया। यह सैशन भारत की रणनीतिक तरजीहों बारे पंजाब की तरफ से सांझे किये विचारों के लिए अहम मौका साबित हुआ।

फूड सिस्टमज़ एक्शन प्लेटफार्म पर सैशन के हिस्से के तौर पर वित्त मंत्री ने कृषि और फूड सेफ्टी के लिए नयी पहलकदमी पर वैश्विक भाईचारे के साथ अपने विचार सांझे किये। संसार में भोजन सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए मज़बूत एक्शन प्लेटफार्म के निर्माण के लिए ज़रूरी क्रास कटिंग फूड सिस्टम एक्शन पहलकदमियों जैसे रैजीलैंस, आहार, फाईनांस आदि सैशन के दौरान विचार-विमर्श के मुख्य विषय रहे।प्रतिनिधिमंडल की तरफ से ग्लोबल बिजऩस और राजनैतिक नेताओं जिनमें एस. इसवरन (कम्यूनिकेशन और इन्फॉरमेशन बारे मंत्री, सिंगापुर सरकार), एम. सुरंजन (प्रधान, प्रोकटर एंड गैंबल) - एशिया, भारत, मिडल ईस्ट और अफ्रीका), माईक्रोफ़ौन कलेविले (उप प्रधान, ऐमाज़ोन वैब्ब सर्विसिज में कमर्शियल सैक्टर) और राकेश भारतीय मित्तल (वाइस चेयरमैन, भारतीय इंटरप्राईजज़) के साथ फलदायक मीटिंगें की गई।एस. इसवरन के साथ मीटिंग पंजाब में बुनियादी ढांचो की सहूलतों को बढ़ावा देने पर केंद्रित था। उन्होंने पंजाब सरकार की शहरी योजनाबंदी पहलकदमी में शामिल सिंगापुर सरकार की मल्कीयत वाली इनफ्रास्टरक्कचर कंसलटैंसी कंपनी, सुरबाना जुरओंग को सहायता देने की सहमति जताई। प्रोकटर एंड गैंबल के साथ विचार-विमर्श के दौरान पंजाब को उसकी कृषि -खरीद के लिए पहल देना, उत्तरी भारत में बढ़ रही माँग को पूरा करने के लिए उत्पादन की सुविधा स्थापित करना मुख्य विषय थे। ऐमाज़ोन वैब्ब सर्विसिज भारत में क्लाउड रीलेटड टैकनॉलोजीज़ में हज़ारों नौजवानों को प्रशिक्षण देने बारे सोच रहा है। प्रौद्यौगिकी कौशल विकास और स्टार्टअप्प इनक्यूबेशन सैंटर में आपसी सहयोग की संभावनाएं भी तलाशी गईं। टेलीकॉम, कृषि व्यापार, फाईनांस सर्विसिज, रिटेल और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में श्री राकेश भारतीय और पंजाब के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से सहयोग के मुद्दे विचारे गए। पंजाब के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से वैश्विक बिजऩेस नेताओं के साथ आने वाले दिनों में मीटिंगें की जाएंगी और अंतरराष्ट्रीय महत्ता के विषयों पर विचार सांझे किये जाएंगे।