5 Dariya News

मुख्यमंत्री आजीविका योजना का लाभ उठायें युवा - रमेश धवाला

5 Dariya News(विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 01-Jan-2019

हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने आज अपने चुनाव क्षेत्र ज्वालामुखी के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत कथोग और ग्राम पंचायत गुम्मर में लोगों की समस्यायें सुनीं। ग्राम पंचायत कथोग और ग्राम पंचायत गुम्मर पहुंचने पर कथोग पंचायत प्रधान मुनीर मोहन और गुम्मर पंचायत के प्रधान रामलोक धनोटिया ने अपने पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला का भव्य स्वागत किया।इस दौरान उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि सरकार समाज के कमजोर और उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित है और सरकार प्रदेश के विकास को गति देने और जनता को जवाबदेह एवं संवेदनशील शासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विकास और लोगों के जीवन में सुधार लाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को एक नई दिशा मिल रही है और उनकी जिंदगी में बदलाव आ रहा है।राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि हिमाचल सरकार ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना शुरू की है ताकि युवा खुद का व्यवसाय शुरू कर अपनी आजीविका कमा सकें। परंतु हर युवा घर से इतना अमीर नहीं होता है कि वह व्यवसाय शुरू करने का खर्च उठा सकें। परंतु अब युवा मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना के तहत कोई भी बेरोजगार हिमाचली युवा जिसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है अपना व्यवसाय या रोजगार शुरू करने के लिये 30 लाख तक ऋण ले सकता है जिस पर सरकार द्वारा महिलाओं को 30 प्रतिशत और पुरुषों को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। 

कारोबार शुरू करने के प्रथम वर्ष में ब्याज पर 6 प्रतिशत और द्वितीय व तृतीय वर्ष में 2 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोई भी बेरोजगार युवा जिन के पास व्यापार या व्यवसाय करने का आईडिया है तो वह इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के कारण जिनके घर गिर गए हैं, उन्हें घर बनाने के लिए सरकार दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर सरकार द्वारा चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि आपदा के कारण मकान को नुकसान होने पर उस परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भी कवर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी के दुधारु पशुओं की किसी आपदा के कारण मृत्यु हो जाती है, तो उस दशा में भी सरकार द्वारा तीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।इसलिए आम आदमी को सिर्फ सजग रहने की जरुरत है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव में हर घर तक पहुंचाएं ताकि हर आदमी इन का लाभ ले सके।उन्होंने पंचायतों में किये जा रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि ग्राम पंचायत गुम्मर को एक आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से गांवों में पंचायतों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न करें।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल हमीरपुरी, खण्ड विकास अधिकारी राजीव सूद, सहायक अभियंता प्यारे लाल, कमलकिशोर, उपाध्यक्ष विजय मेहता, जलालदीन, देशराज शर्मा, मुकेश कुमार, रमेश चंद, सुमन शर्मा, नीलम कुमारी, सन्तोष कुमारी और राम प्यारी के साथ इलाके के गणमान्य और सभी विभगों के अधिकारी उपस्थित रहे।