5 Dariya News

नशे की बुराई से दूर रहें विद्यार्थी- रमेश धवाला

5 Dariya News(विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 31-Dec-2018

हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड उपाध्यक्ष श्री रमेश धवाला ने आज रावमापा भड़ोली कोहला में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। समारोह स्थल पहुंचने पर प्रिंसिपल राजेश चौधरी ने अपने पाठशाला सहयोगियों के साथ प्रदेश योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला का भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने भव्य मार्च पास्ट किया और मुख्यातिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सम्मानित किया। पाठशाला प्रिंसिपल राजेश चौधरी ने मुख्यातिथि को शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर अपने संम्बोधन में प्रदेश योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने कहा कि सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा और ढांचागत विकास को सर्वोच्च प्राथमिकिता दे रही है जिस से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में शिक्षा पर बजट का 16 प्रतिशत खर्च कर रही है जोकि पिछले वर्षों से काफी अधिक है। इस से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हो रहे हैं और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद कर रही है। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि उचित मार्गदर्शन के अभाव में अथवा आर्थिक तंगी के कारण किसी भी विद्यार्थी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई मेन, एनईईटी इत्यादि परीक्षाओं तथा अन्य उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश हेतू कोचिंग की आवश्यकता होती है। इसके अलावा महाविद्यालय से निकले हुए छात्रों को रोजगरोपूरक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जरूरत होती है। उन्होंने कहा इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार ने ‘‘मेधा प्रोत्साहन योजना’’ शुरू की है। इसके तहत बच्चों को राज्य में अथवा राज्य से बाहर कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। 

रमेश धवाला ने बच्चों को नशे की बुराई से दूर रहने तथा अन्य बच्चों को भी इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने अध्यापकों से भी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ नैतिक शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देने को कहा।इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर उन का हौसला बढ़ाया।इससे पूर्व रमेश धवाला ने पाठशाला में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत साढ़े 23 लाख की लागत से बने स्कूल के अतिरिक्त भवन का विधिवत उद्धघाटन कर स्कूल को समर्पित किया।इस के उपरांत प्रदेश योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने ज्यादातर समस्यायों का मौका पर ही निपटारा कर दिया और शेष के लिये संबंधित विभगों को जल्दी निपटने के निर्देश दिये।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चमन पुंडीर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमल हमीरपुरी, भाजपा उपाध्यक्ष विजय मेहता, महामंत्री जेपी चौधरी, कैप्टन प्रीतम सिंह, हरिसिंह, जसवीर सिंह, पूर्व पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, राजीव कुमार, राजेश कुमार, अधिशाषी अभियंता जीएस राणा, सहायक अभियंता नितिन चौधरी, ओमी देवी, बर्फिराम के साथ विद्यार्थियों के अविभावक और कई गणमान्य उपस्थित रहे।