5 Dariya News

4 किसान मित्रों ने स्ट्रॉबेरी की कास्त शुरू कर कृषि को दी नई दिशा

खरबूजा व मतीरे की भी पहली बार कर रहे हैं कास्त, महाराष्ट्र से मंगवाई है पौध

5 Dariya News

श्री मुक्तसर साहिब 27-Dec-2018

जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव बूडा गुज्जर के 4 किसान मित्रों ने मिलकर स्ट्रॉबेरी की कॉस्त शुरू करके अपनी कृषि को नई दिशा दी है। अब जब उत्पादन शुरू हो गया है तो ये किसान बहुत उत्साहित हैं व अपनी उपज की ग्राहकों तक सीधी पहुंच करने के लिए इन्होंने योजनाबंदी शुरू कर दी है।गुरभेज सिंह, गुरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह व मनप्रीत सिंह ने मिलकर कुछ अलग करने का निश्चय कर स्ट्रॉबेरी की कास्टत करने की योजनाबंदी की। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग के मार्गदर्शन में चलते हुए उन्होंने एक अन्य किसान से मिलकर महाराष्ट्र के वाई शहर से स्ट्रॉबेरी के पौधे मंगवाए थे। इस की पौध अक्टूबर महीने में लगती है व अब उत्पादन शुरू हो गया है। किसान फिलहाल इसका मंडीकरन श्री मुक्तसर साहिब व बठिंडा की मंडी में कर रहे हैं पर उनकी योजना ग्राहकों तक सीधे पहुंचने की है।चारों किसान मित्रों ने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में 24000 पौधे लगाए हैं। यह पौधे 6 विभिन्न विभिन्न किस्मों के हैं। उन्होंने लो टनल विधि से इसकी कास्त की है वह सारे खेत में मल्चिंग की गई है व जरूरत के अनुसार ही पौधों तक पानी पहुंचे इसलिए बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली लगाई है। उन्होंने कहा कि इसकी कास्त में आरंभिक लागत बेशक ज्यादा है पर फिर भी आमदनी अच्छी होती है।गुरभेज सिंह कहते हैं कि किसान को अपनी आमदनी वृद्धि के लिए पंरपरागत कृषि छोड़कर खेती विभिन्नता को अपनाना ही पड़ेगा। किसानों के अनुसार बागवानी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसानों को अच्छी आमदन मिल सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों को बागवानी व कृषि विभाग की सलाह के अनुसार खेती करनी चाहिए। बागवानी विकास अफसर गगनदीप कौर ने बताया कि किसानों द्वारा 2 एकड़ में खरबूजा व मतीरा भी लगाया गया है। वहीं इन किसानों का खेत अन्य किसानों के लिए प्रदर्शनी स्थल बना हुआ है व किसान फसल संबंधी जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी विभाग द्वारा बागवानी करने वाले किसानों को तकनीकी सलाह भी उपलब्ध करवाई जा रही है।