5 Dariya News

आईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली व उप्र में छापे, 10 संदिग्ध हिरासत में

5 Dariya News

नई दिल्ली 26-Dec-2018

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश में 16 ठिकानों पर छापेमारी कर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का पदार्फाश किया है और कथित रूप से उत्तर भारत, खासकर दिल्ली में हमला करने की साजिश रचने के आरोप में इसके सरगना सहित 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।एक अधिकारी ने कहा कि अमरोहा में अंसार गजवतउल हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद राज्यभर को अलर्ट पर कर दिया गया है।एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि छापे सिंभावली, लखनऊ और अन्य स्थानों पर मारे गए और कहा कि उत्तर प्रदेश में एनआईए ने राज्य के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और वहां के अमरोहा जिले से पांच लोगों को हिरासत में लिया।एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि अमरोहा में कथित मॉड्यूल सरगनाओं में से एक सुहैल को एक पिस्तौल और विस्फोटक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया है।सैदपुर इम्मा गांव में छापा मारकर शहीद अहमद के तीन बेटों इदरीस, नफीस और अनीस को एनआईए ने पकड़ा है। शहीद की धनौरा अड्डा पर वेल्डिंग की दुकान है।अहमद भी एनआईए के रडार में था और इस्लाम नगर के उसके घर पर छापा मारा गया।

एक एनआईए सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि तीनों भाइयों से पूछताछ की जा रही है। डीएनएस कॉलेज के छात्रों द्वारा आतंकवादी जमशेद को एक पिस्तौल बेचने के बाद आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी द्वारा पिछले तीन महीने से तीनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।शाही चबूतरा इलाके, पचदारा इलाके और सिराज लस्सीवाला के घर पर भी छापेमारी की गई।एजेंसी ने जिहादी साहित्य के अलावा एक पिस्तौल और ग्रेनेड लॉन्चर बरामद किया है।पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में एनआईए ने दिल्ली पुलिस की विशेष सेल के साथ मिलकर छापेमारी कर सात पिस्तौलें और तलवारें बरामद कीं।एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में ऐसी पांच टीमें थीं जो राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण कार्यालयों पर हमले की योजना बना रही थीं।एनआईए सूत्र ने कहा कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ में मॉड्यूल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, उनकी योजनाओं और इसका संचालन करने वालों के बारे में खुलासा हो सकेगा।