5 Dariya News

नाबार्ड ने कपूरथला जिले के लिए रुपये 6924.34 करोड़ की सम्भाव्यता से जुड़ी ऋण योजना का प्रवर्तन किया

5 Dariya News

कपूरथला 26-Dec-2018

24 दिसम्बर 2018 को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा कपूरथला जिले के लिये वर्ष 2019-20 के लिए तैयार की गई संभावित लिंक्ड क्रेडिट योजना (पीएलपी) को उपायुक्त मोहम्मद तय्यब ने लांच किया। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री राकेश वर्मा ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जिले में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए कुल ऋण क्षमता का अनुमान 6924.34 करोड़ रुपये आंका गया है, जो की एपेक्स बैंक द्वारा पिछले अनुमानों के मुकाबले 10% की वृद्धि के साथ है। इस पर उन्होंने बताया कि इस दस्तावेज में दिए गए अनुमान बैंकिंग क्षेत्र के लिए अगले साल के वार्षिक ऋण योजना जो कि लीड बैंक द्वारा बनाई जाएगी के लक्ष्य का आधार बनेंगे।उन्होंने आगे बताया कि क्रेडिट क्षमता का अनुमान प्रमुख क्षेत्रों जैसे कृषि, गैर कृषि क्षेत्र और अन्य प्राथमिक क्षेत्रों के लिए क्रमशः 63%, 22% और 15% आंका गया है । इन अनुमानों को प्राथमिकता क्षेत्र के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न निवेश गतिविधियों की इकाई लागत, वित्मान में संशोधन, भारत सरकार और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, जिले के विकास योजना की पहलों, जमीनी स्तर पर संस्थागत ऋण प्रवाह के रुझान और अन्य प्रासंगिक कारकों को ध्यान में रखते हुए पीएलपी के अनुमानों को तैयार किया गया है। इस अवसर पर श्री ए एस भुल्लर, अतिरिक्त उप आयुक्त (विकास), श्री वरिंदर धवन, डिप्टी सर्किल हेड, पी.एन.बी., श्री सर्वेंदर सिंह, लीड जिला प्रबंधक, श्री राजीव नारंग, एलडीओ, आरबीआई और अन्य गणमान्य व्यक्ति और बैंकर उपस्थित थे।

वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सम्भाव्यता से जुड़ी ऋण योजना (पीएलपी )

प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के तहत ऋण की कुल सम्भाव्यता : रुपए 6924.34 करोड़

कृषि के तहत ऋण वितरण :  रुपए 4354.27 करोड़ 

मझौले, लघु और अति लघु उद्यमों के लिए ऋण वितरण की सम्भाव्यता : रुपए 1507.44 करोड़

अन्य प्राथमिक क्षेत्रों: रुपए 1062.63 करोड़