5 Dariya News

मनोज सिन्‍हा ने ‘रेलवे में नवाचार और टेक्‍नोलॉजि के माध्‍यम से भारत को सशक्‍त बनाने’ के कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी दी

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Dec-2018

रेल राज्‍य मंत्री तथा संचार राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्‍हा ने रेल मंत्रालय द्वारा इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर के सहयोग से आयोजित समारोह में रेलवे में नवाचार और टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से भारत को सशक्‍त बनाने के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर रेल बोर्ड के सदस्‍य रोलिंग स्‍टॉक श्री राजेश अग्रवाल, बोर्ड के अन्‍य सदस्‍य रेल मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी तथा इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के अतिथि उपस्थित थे।श्री मनोज सिन्‍हा ने कहा कि उन्‍हें इस बात की खुशी है कि इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय रेल ने अनेक चुनौतियों को पार करते हुए कई कीर्तिमान हासिल किये हैं और इस यात्रा में इंजीनियरों ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से रेलवे के विकास और प्र‍गति में नई ऊर्जा और शक्ति आयेगी। उन्‍होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों से समय पर भारतीय रेल की परियोजनाओं को पूरी करने में सहायक टेक्‍नोलॉ‍जी पर विचार करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों से कहा कि रेलवे से जुडी प्रमुख समस्‍याओं की जानकारी दें और इसका नवाचारी समाधान प्रस्‍तुत करें। उन्‍होंने समारोह के आयोजनकर्ताओं को बधाई दी।