5 Dariya News

सचिव स्कूली शिक्षा ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 18-Dec-2018

सचिव स्कूली शिक्षा अजीत कुमार साहु ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित कर विभिन्न राज्य तथा केन्द्र प्रायोजित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। निदेशक स्कूली शिक्षा जम्मू अनुराधा गुप्ता, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा तुफेल मटटु, स्कूली शिक्षा विभाग के विषेश सचिव, निदेशक योजना और स्कूली शिक्षा विभाग, निदेशक वित्त स्कूली शिक्षा विभाग, मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू तथा विभाग के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। निदेशक स्कूली शिक्षा कश्मीर जी.एन. इत्तु तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी कश्मीर/ जम्मू ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में विभिन्न केन्द्र प्रायोजित परियोजनाओं की भौतिक तथा वित्तीय उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में आधार नामांकन की प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। 

सचिव स्कूली शिक्षा ने अधिकारियों पर इस प्रक्रिया में तेजी लाकर कम से कम समय के भीतर आधार नामांकन को पूरा करने पर जोर दिया। सचिव ने राज्य में शिक्षा परिदृष्य की विस्तृत समीक्षा की और कहा कि विभाग को स्कूलों में सभी कमियों की पहचान कर उन्हें सुधारने के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में बिजली, शोचालय तथा पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के अलावा छात्रों के लिए स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में मद्रास/अल्पसंख्यकों में शिक्षा प्रदान करने के लिए योजना के कार्यान्वयन, छात्रों को छात्रवृति, मिड डे मील योजना, अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं, एसएसए/रमसा के पिछले खातों का पुनर्मुल्यांकन, छात्रों के पूर्व परिवर्तन कार्यक्रम, आईसीटी प्रयोगशालाओं तथा खेल ढांचों से सम्बंधित मुददों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।