5 Dariya News

केवीआईबी ने पॉलिटेक्निक, आईटीआई छात्रों के लिए निर्देशन कार्यशाला आयोजित की

5 Dariya News

जम्मू 18-Dec-2018

जम्मू व कश्मीर खादी एवं ग्रामाद्योग बोर्ड ने आज जम्मू के पॉलिटेक्निक प्रिंसिपलों, आईटीआई के प्रिंसिपलों तथा अधीक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं निर्देशन कार्यशाला का आयोजन किया ताकि छात्रों के मध्य बोर्ड द्वारा लागू की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जेकेकेवीआईबी के सीईओ/सचिव रशीद कादरी ने कहा कि सरकार ने बेरोजगार युवाओं विषेशकर पिछडे वर्गों के लिए उनके सामाजिक आर्थिक विकास हेतु कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने हाल ही में ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम की एक नई योजना शुरू की है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को आकर्शक प्रोत्साहनों के साथ अपने उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश भी दिये कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहित करें। जेकेकेवीआईबी बोर्ड सदस्य, डिप्टी सीईओ केवीआईबी जम्मू, एफएएंडसीएओ केवीआईबी, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा तथा जेकेकेवीआईबी के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।