5 Dariya News

सुषमा स्वराज ने मालदीव के राष्ट्रपति से मुलाकात की

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Dec-2018

विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को यहां मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। विदेश मामलों के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस बैठक के बाद ट्वीट कर कहा, विकास, सहयोग, मानव संसाधन विकास और लोगों से लोगों के आदान-प्रदान सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई। इससे पहले सोलिह का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गले लगाकर गर्मजोशी से अभिवादन किया। मोदी और सोलिह के बीच प्रतिनिधिमंडल की स्तर की वार्ता निर्धारित है जहां कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। सोलिह यहां तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को पहुंचे थे। 17 नवंबर को पद ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला विदेश दौरा है।