5 Dariya News

चाय बागानों के फायदे के लिए चाय पर्यटन पर विचार कर रहीं ममता बनर्जी

5 Dariya News

कोलकाता 15-Dec-2018

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को उल्लेख किया कि राज्य के चाय बागानों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी सरकार चाय पर्यटन पर विचार कर रही है। बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, आज विश्व चाय दिवस है। हमने 2011 से अब तक चाय के बागानों में काम करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। हम चाय पर्यटन पर भी विचार कर रहे हैं। ट्वीट में उन्होंने कहा कि सरकार चाय बागानों के लिए दो रुपये प्रति किलो की दर पर 35 किलो चावल और मुफ्त पानी व बिजली मुहैया करा रही है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस अभियान एशिया व अफ्रीका के व्यापार संघों, छोटे चाय उत्पादकों और नागरिक समाज संगठनों द्वारा 2005 में शुरू किया गया था ताकि छोटे चाय उत्पादकों की पारिश्रमिक, काम के हालात और अन्य समस्याओं को हल किया जा सके।