5 Dariya News

नाबार्ड की ऋण योजना जिले के प्राथमिक क्षेत्र के लिए जरु री ऋण की करेगा पूर्ति : अनुपम कलेर

ए.डी.सी ने 12912.34 करोड़ रु पये की संभावी ऋण योजना की जारी

5 Dariya News

होशियारपुर 13-Dec-2018

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) की ओर से होशियारपुर जिले के वित्तिय वर्ष 2019-20 के लिए तैयार की गई संभावी ऋण योजना(पोटेंशियल लिंक्ड क्रेडिट प्लान) आज अतिरिक्त  डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अनुपम कलेर की ओर से जिला सलाहकार समिति की बैठक के दौरान जारी की गई। उन्होंने बताया कि 12912.34 करोड़ रु पये की यह नाबार्ड की ऋण योजना जिले की प्राथमिक क्षेत्र के लिए जरु री ऋण की पूर्ति करेगा। बैंकों द्वारा यह राशि जरु रतमंद किसानों, लघु उद्यमियों और अन्य प्राथमिक क्षेत्र में ऋण के लाभार्थियों को उपलब्ध होगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्रीमती इंद्रजीत कौर ने इस संभावित योजना का मद अनुसार विवरण देते हुए बताया कि इस ऋण योजना के अंतर्गत 7264.05 करोड़ रु पये फसली ऋण के लिए आरक्षित होंगे, 800.75 करोड़ रु पये कृषि क्षेत्र में लंबी अवधि के लिए ऋण, 552.32 करोड़ रु पये कृषि बुनियादी ढांचे के लिए और 1549.90 करोड़ रु पये सहायक उद्योगों के लिए रखे गए हैं।  इसके अलावा लघु उद्योग 1452.00 करोड़ रु पये, निर्यात ऋण के लिए 48.79 करोड़ रु पये, शैक्षिक ऋण के लिए 322.15 करोड़ रु पये, घर बनाने के लिए 731.00 करोड़ रु पये, नवीनीकरण ऊर्जा के लिए 6.56 करोड़ रु पये और अन्य जैसे स्वयं सेवी समूहों, प्रधान मंत्री जन धन योजना, ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप के लिए 114.42 करोड़ रु पये और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए 70.40 करोड़ रु पये रखे गए हैं। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजीव सेठ, जिला लीड बैंक मैनेजर श्री राम कृष्ण चोपड़ा, रिर्जव बैंक आफ इंडिया के एल.डी.ओ. श्री संजीव कैन व जिला सलाहकार समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।