5 Dariya News

प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए तैयारी महत्वपूर्ण- बी. बी. व्यास

आपदा प्रबंधन पर 3 दिवसीय परामर्श कार्यशाला सम्पन्न

5 Dariya News

जम्मू 08-Dec-2018

राज्यपाल के सलाहकार बी. बी. व्यास ने आज कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारी महत्वपूर्ण है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि  हम किसी मानवीय आपात स्थिति में बच्चों और महिलाओं की विषिश्ट आवश्यकताओें के लिए विषेश उपाये करें। उन्होंने यह बात बाल केन्द्रिकृत आपातकालीन तैयारी पर संभागीय आपदा प्रबंधन, एनडीएमए तथा युनिसेफ के सहयोग से जम्मू व कश्मीर राज्य आपदा प्रबंधन प्राद्यिकरण द्वारा 6 से 8 दिसम्बर 2018 तक आयोजित किये गये 3 दिवसीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला के समापन समारोह में कही। कार्यशाला में राश्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राद्यिकरण के पूर्व सदस्य डॉ. मुजफर अहमद तथा निदेशक समाज कल्याण, वरिश्ठ सरकारी अधिकारियों, अतिरिक्त उपायुक्तों, सम्बंधित विभागों के नोडल अधिकारियों, निदेशक स्कूली शिक्षा जम्मू सहित विभागों के विभिन्न प्रमुखों ने भाग लिया। व्यास ने कहा कि इस कार्यशाला ने न केवल इन जोखिमों की पहचान की है बल्कि उन्हें कम करने के लिए विषिश्ट गतिविधियों को भी रेखांकित किया है, जिसके लिए प्रत्येक गतिविधि के लिए निर्धारित समय सीमा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि परामर्श प्रक्रिया ने आपदाओं के दौरान सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए विकास योजना में बाल केन्द्रिकृत आपदा जोखिम विचारों को मुख्य धारा में लाने में मदद की है। 

व्यास ने कहा कि डीआरआर के लिए राज्य स्तरीय मंच साबित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं, जिसमें विषेशज्ञों और बहु-हितधारकों की समिति शामिल होगी, जिनमें युनिसेफ, अकादमिक, नगर समाज, सम्बंधित एनजीओ आदि जैसी सरकारी, अंतर्राश्ट्रीय मानवतावादी एजैंसियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी क्षमताओं को मजबूत करके समुदायों पर आपदाओं के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए कई कदम उठाये हैं। निदेशक आपदा प्रबंधन तथा जेएंडकेएसडीएमए के डिप्टी सीईओ आमिर अली ने कहा कि कार्यशाला ने प्रतिभागियों को बच्चों और महिलाओं पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ अपने विभागों की यथार्थवादी योजनाओं को विकसित करने में सक्षम बनाया है। आपातकालीन स्थितियों पर संसाधन योजनाओं के लिए ये योजनाएं उपयोगी हैं। मंडलायुक्त जम्मू संजीव वर्मा ने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए युनिसेफ की सराहना की, जिसने सम्बंधित विभागों और जिलों को अपनी प्रतिक्रिया योजना तैयार करने में मदद की। उन्होंने आषा व्यक्त की कि युनिसेफ सरकार को दीर्घकालिक समर्थन प्रदान करेगा और जिलों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस अवसर पर प्रतिभागियों के बीच प्रमाणपत्र भी वितरित किये गये।