5 Dariya News

इंडस पब्लिक स्कूल में मनाया गया सेना झंडा दिवस

छात्रों को वीर सैनिकों की गाथाएं सुनाते हुए झंडा दिवस के इतिहास बारे जानकारी दी

5 Dariya News (मनोज कुमार राजपूत)

खरड़ 07-Dec-2018

इंडस पब्लिक स्कूल, बडाला रोड में  राष्ट्रीय झंडा दिवस मौके एन सी सी के कैडिटस के लिए इस सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सैमीनार में स्कूल के डायरैक्टर कर्नल (रिटा.) सी एस चीमा और मैनेजर कर्नल ( रिटा.) एस पी एस चीमा ने ख़ास तौर और शिरकत करते हुए छात्रों  को सेना के तीनों विंग  थल सेना, जल सेना और वायु सेना के  गौरवमई इतिहास से रूबरू करवाया। इस के साथ ही समूह छात्रों को बताया गया कि झंडा दिवस के मौके पर देश के नागरिकों की तरफ से धन के रूप डाला गया। हिस्सा देश के वीर जवानों के काम आऐगा। कर्नल चीमा ने छात्रों को देश की सेवा के लिए आगे आते हुए सेना में जाने की प्रेरणा भी दी।स्कूल के प्रिंसिपल परम प्रीत कौर चीमा ने सेना के झंडे  के तीन रंग लाल,पगहरा नीला और हल्का नीला रंग के मतलब समझाते हुए बताया कि इन तीनों रंगों का नाता सेना के तीन अंगों के साथ है। उन्होंने एन  सी सी के कैडिटस को प्रेरणा देते हुए कहा कि सेना के तीनों ही अंग अनुशासन भरे होते हैं। इसी लिए एन सी सी  के दौरान भी उन को अनुशासन और कड़ी मेहनत  सिखायी जाती है। इस मौके पर देश के महान भाई सूरवीरो की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।