5 Dariya News

मिशन तंदरुस्त पंजाब-जिला लुधियाना में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 5 लाख 17 हजार 550 पौधे लगाए जाएंगे : प्रदीप कुमार अग्रवाल

जंगलात, कृषि और पंचायत विभागों को उचित स्थानों की पहचान करने के आदेश

5 Dariya News

लुधियाना 04-Dec-2018

आज यहाँ मिनी सचिवालय में 'मिशन तंदरुस्त पंजाब' के अंतर्गत अलग- अलग विभागों की प्रगति का जायजा लेने के लिए आयोजित मीटिंग दौरान डिप्टी कमिशनर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला लुधियाना में वातावरण की शुद्धता के लिए 5 लाख 17 हजार 550 पौधे लगाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर पंजाब सरकार की तरफ से हर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में 550 पौधे लगाने की योजना बनायी है। उन्होंने बताया कि जिले में 941 पंचायतों हैं और हर पंचायत अधीन आते क्षेत्र में 550 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने वन, कृषि और पंचायत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि आने वाले बरसातों के सीजन से पहले उचित खाली स्थानों की पहचान करें और संभावित स्थानों पर गड्ढे आदि खोदने का काम आरंभ करवा दं और इस काम के लिए मनरेगा वर्करों से काम लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ब्लाक और गाँव स्तर पर नोडल अफसर नियुक्त किये जाएंगे जिससे पौधे लगाने  के साथ साथ सांझ संभाल का काम जिम्मेदार व्यक्तियों को सौंपा जा सके।ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वातावरण और आवाज प्रदूषण को कम करन के लिए वाहनों की लगातार चौकिंग यकीनी बनाई जाये और नियमों की पालना ना करन वाले वाहनों के अधिक से अधिक चालान किये जाएँ और की गई कार्यवाही की रिपोर्ट समय पर भेजी जाये। उन्होंने सेहत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला निवासियों को शुद्ध, मानक और मिलावट रहित खाना पदार्थ मुहैया करवाने हेतु हलवाईयों, खाने- पीने की दुकानों और अन्य घरेलू प्रयोग में आने वाली वस्तुएँ तैयार करने वाले संस्थानों की चौकिंग की जाये और सैंपल भरे जाएँ।डिप्टी कमिशनर ने प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदूषण फैलाने वाली इकाईयाँ और संस्थानोंे के अधिक से अधिक चालान करके सख्त विभागीय कार्यवाही की जाये और की गई कार्यवाही की रिपोर्ट उन्हें भेजनी यकीनी बनाई जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए कि जिले में अधिक से अधिक कैंप आयोजित किये जाएँ और सरकार की स्कीमों बारे लोगों को जानकारी दी जाये। श्रम विभाग के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि भवन निर्माण कर्मियों की अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन की जाए और इस की रिपोर्ट हर हफ्ते भेजनी यकीनी बनाई जाये।इस अवसर परन अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ( विकास) डा. शेना अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रही।