5 Dariya News

नाबार्ड ने पटियाला जिले के प्राथमिक क्षेत्र के लिए 18110.74 करोड़ रुपए की वार्शिक ऋण योजना जारी की

बैंकिंग अधिकारी लोक भलाई योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएं : नमन मड़कन

5 Dariya News

पटियाला 04-Dec-2018

पटियाला के सहायक कमिश्नर ( जनरल) नमन मड़कन ने नैशनल बैंक फार एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलेपमेंट (नाबार्ड) की तरफ से पटियाला जिले के लिए साल 2019-20 के लिए प्राथमिक क्षेत्र के लिए 18110.74 करोड़ रुपए की संभावित वार्शिक ऋण योजना जारी की है। यहाँ जिला प्रशासनिक परिसर में लीड बैंक की तरफ से जिले के विभिन्न बैंकों की सलाहकार समिति की करवाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मड़कन ने सभी बैंकिंग अधिकारियों को निर्देा दिए वे अपने उपभोक्तओं को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते समय संवेदनशील रवैया अपनाएं।इस कर्ज योजना के अंतर्गत फसली कर्जे के लिए 12045.39 करोड़ रूपये, माइक्रो और छोटे इंटरप्राइजेज के लिए 2372.25 करोड़, एक्सपोर्ट क्रेडिट 470.62, शिक्षा के लिए 769. 50, मकानों के लिए 1286. 25 करोड़, अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 39.33 करोड़, सामाजिक बुनियादी ढांचे ( स्कूल, उच्च शिक्षा संस्थाओं, अस्पताल, जन सेहत) के लिए 785.25 करोड़ और अन्य क्षेत्रों के लिए 341.54 करोड़ रुपए के कर्जे मुहैया करवाने की योजना बनायी गई है। इस बारे नाबार्ड के डी. डी. एम. श्री जे. पी. एस. अहूजा ने बताया कि यह योजना 2018- 19 की योजना की अपेक्षा 5.22 प्रतिशत बढ़कर है।इस मौके श्री मड़कन ने कहा कि बैंक अधिकारी महात्मा गांधी सरबत विकास योजना अधीन कर्ज लेने के लिए प्राप्त हुई अर्जियों का तुरंत निपटारा करने सहित योग्य लाभार्थियों को सरकार की भलाई स्कीमों का लाभ प्रदान करने में भी अपना योगदान दें। 

इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की तरफ से लाभार्थियों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रायोजित किए मामलों का पहल के आधार पर निपटारा करें।श्री मड़कन ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप बना कर कम ब्याज और कर्जे मुहैया करवाने को भी प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों की तरफ से पास या रद्द किये गए मामलों को वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाये जिससे जिले की सही रिपोर्ट पेश की जा सके। उन्होंने समूह बैंक अधिकारियों को बैंकों के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा।इससे पहले बैंकों की सुरक्षा समिति की मीटिंग मौके श्री मड़कन ने बैंक अधिकारियों को हिदायत की है कि पिछले समय में जिले अंदर हुई लूट पाट की वारदातों के मद्देनजर बैंकों की सभी ब्राचें और ए. टी. एम में सी. सी. टी. वी कैमरे चालू हालत में होने सुनिचित किए जाएं। जबकि पुलिस की तरफ से बैंकों के आस पास किसी निश्चित समय की बजाय अचानक गश्त की जाये। लीड बैंक एस. बी. आई. के चीफ मैनेजर श्री सुरिन्दर मलिक ने इस मीटिंग की कार्यवाही चलाते हुए बैंकों की कार्यवाही बाबत जानकारी दी।इस मौके रिजर्व बैंक आफ इंडिया से ए. जी. एम. श्री के. एस. भुल्लर, नाबार्ड के डी. डी. एम. श्री जे. पी. एस. अहूजा, एस. बी. आई. के सुरक्षा अफसर सेवा मुक्त कमांडैंट साधु सिंह, विभिन्न बैंकों के अधिकारियों समेत कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।