5 Dariya News

बेंजमिन नेतन्याहू ब्रसेल्स में माइक पोम्पियो से मिलेंगे

5 Dariya News

जेरूसलम 03-Dec-2018

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि वह क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए दिन के अंत में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात करेंगे। टाइम्स ऑफ इजरायल की रपट के मुताबिक, नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह दिन के अंत में बेल्जियम के लिए रवाना होंगे। बयान के मुताबिक, यह बैठक पिछले सप्ताह तय हुई थी। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री और पोम्पियो क्षेत्रीय विकास पर चर्चा करेंगे और इस दौरान नेतन्याहू के साथ इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख और सैन्य सचिव भी होंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब इसके एक सप्ताह पहले संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डैनन ने संवाददाताओं को बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने इजरायल को सतर्क किया था कि उन्होंने शांति योजना के स्वरूप को तैयार कर लिया है और अगले साल की शुरुआत में उसे पेश किए जाने की संभावना है। डैनन ने कहा था कि वाशिंगटन ने प्रस्ताव के खुलासे के समय पर जेरूसलम के साथ चर्चा की है।