5 Dariya News

विश्व एड्स दिवस पर पीज स्कूल में दी जानकारियां

5 Dariya News

कुल्लू 01-Dec-2018

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीज में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डा. नरेश के अलावा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हकीकत ढांडा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए डा. नरेश चंद ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम ‘नो योअर स्टेटस’ यानि ‘अपनी स्थिति जानें’ रखा गया है। इसके माध्यम से आम लोगों को एचआईवी टैस्ट के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डा. नरेश ने कहा कि एड्स व एचआईवी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम लोगों में जागरूकता बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपना एचआईवी टैस्ट करवाने के लिए स्वयं आगे आना चाहिए। गर्भवती महिलाओं का एचआईवी टैस्ट अनिवार्य है, ताकि आने वाला बच्चा एचआईवी के संक्रमण से बच सके। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं तथा भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य शिक्षक सवित्र चंद भी उपस्थित थे।