5 Dariya News

चालू सीज़न दौरान हैपी सिडर के द्वारा 10 हज़ार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में बिजाई - डा. अवतार सिंह

खेती मशीनरी की सब्सिडी किसानों के खातों में जमा करवाई जा रही है

5 Dariya News

श्री आनन्दपुर साहिब 30-Nov-2018

डा. अवतार सिंह ब्लाक कृषि अफ़सर श्री आनन्दपुर साहिब ने कहा है कि पंजाब सरकार की तरफ से पराळी को आग लगाए बगैर हैपी सिडर के द्वारा गेहूँ की सीधी बिजाई करने के यतनों को किसानों की तरफ से भरवाँ प्रोत्साहन दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सीजन दौरान सूबे भर में जहाँ हैपी सिडर के द्वारा 10 हज़ार हेक्टेयर से अधिक गेहूँ की बिजाई की गई है, वहीं पर ज़ीरो कोशिश ड्रिल के द्वारा भी 15 हज़ार हेक्टेयर से अधिक बिजाई की गई है।आज यहाँ पंजाब सरकार की किसान भलाई स्कीमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को मलचर, हैपी सिडर, उलटावें हल आदि पर दी गई सब्सिडी की रकम किसानों के खातों में जमा करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान नई खेती मशीनरी को अपनाने में हमेशा अगुआ रहे हैं और अब भी किसानों की तरफ से अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए उच्च स्तर पर बिजाई हैपी सिडर के द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से खोज और तजुर्बों के द्वारा यह बात सामने आई है कि गेहूँ की सीधी बिजाई करने से जहाँ खादों का ख़र्च घटता है, वहीं पर फ़सल के झाड़ में भी विस्तार होता है।ब्लाक कृषि अफ़सर डा. अवतार सिंह ने पंजाब सरकार की किसान भलाई स्कीमों का लाभ ले रहे किसानों के खेतों में जाकर उन की तरफ से इस्तेमाल की जा रही मशीनरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने श्री आनन्दपुर साहिब इलाके के उन किसानों के खेतों में जाकर इस्तेमाल की जा रही मशीनरी का विशेष निरीक्षण किया जिन्होंने कई एकड़ क्षेत्रफल में हैपी सिडर के साथ गेहूँ की बिजाई करके वातावरण की संभाल का संदेश दिया है। इस के इलावा किसान प्रेम कुमार जिन्दवड़ी जो कि हैपी सिडर के साथ गेहूँ की बिजाई कर रहा है की तरफ से भी अपने तजुर्बे खेती आधिकारियों के साथ सांझे किये गए।