5 Dariya News

विरासत -ऐ -खालसा की 7 वीं वर्षगांठ को समर्पित पेंटिंग और स्कैच मुकाबले आयोजित

अंतर स्कूल और अंत्र कालेज मुकाबलों में विद्यार्थियों किया शानदार प्रदर्शन

5 Dariya News

श्री आनंदपुर साहिब 27-Nov-2018

दुनिया भर के में ख़ास स्थान रखने और सब से तेज़ी के साथ देखे जाने वाले अजायब घर विरासत -ऐ -खालसा की 7वीं वर्षगांठ को समर्पित अंत्र स्कूल और अंत्र कालेज मुकाबले करवाए गए, जिस में दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस दौरान हुए इनाम वितरण समारोह के मुख्य मेहमान निगरान इंजीनियर कमलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विरासत -ए -खालसा जहाँ भवन निर्माण के पक्ष से और इंजीनियरिंग के पहलू से सब से विलक्षण स्थान रखता है वहीं पर अब दुनिया भर के सैलानियों की भी पहली पसंद बन गया है। इसलिए इसकी 7वीं वर्षगांठ मौके मैराथन, पेंटिंग और स्कैच मुकाबले और रख -रखाव के कामों में दिन रात मेहनत करने वाले मुलाजिमों को सम्मानित करने के लिए किया गया यह यत्न काबिलेतारीफ है।इससे पूर्व कार्यकारी इंजीनियर कम मैनेजर भुपिन्दर सिंह चाना ने वर्ष भर की रिपोर्ट पढ़ते हुए मुख्य मेहमान और अन्य मेहमानों को अवगत करवाया कि अब तक विरासत -ऐ -खालसा को लगभग 96 लाख सैलानी देख चुके हैं। जबकि इस दिवस को मनाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मलविन्दर सिंह जग्गी की तरफ से विशेष तौर पर हिदायतें जारी की गई थी। विरासत -ए -खालसा विषय पर हुए मुकाबलों के नतीजों के बारे में जानकारी देते हुए जसविन्दर सिंह ने बताया कि सैकण्डरी स्तर पर पेंटिंग मुकाबलों में रैनेसैंस स्कूल भनुपली की नवदीप कौर ने पहला, सरकारी हाई स्कूल मटौर की राजप्रीत कौर ने दूसरा और श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल की हरशरन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कैच बनाने में एस जी एस खालसा सी.सैकं.स्कूल की रमनदीप कौर ने पहला, सरकारी हाई स्कूल दसगराईं के जतीन शर्मा ने दूसरा और श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल की जीवनजोत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

सीनियर सेकंडरी स्तर पर पेंटिंग मुकाबलों में भाई नन्द लाल पब्लिक स्कूल की दलजीत कौर ने पहला स्थान, इसी स्कूल की लोकप्रिया ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल झज्ज की अंजलि शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। स्कैच मुकाबलों में भाई नन्द लाल पब्लिक स्कूल की अरशदीप कौर ने पहला, एस जी एस खालसा स्कूल के पारस शर्मा ने दूसरा स्थान और भाई नन्द लाल पब्लिक स्कूल की सिमरनजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।अंत्र कालेज स्तर पर पेंटिंग मुकाबलों में श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा कालेज की जसप्रीत कौर ने पहला जबकि इसी कालेज की जोति कौर और लवप्रीत कौर को सांझे तौर पर दूसरा स्थान मिला और आई टी आई श्री आनन्दपुर साहिब की बदीशा भट्टी ने हासिल किया।स्कैच बनाने में श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा कालेज की कविता चौधरी ने पहला, इसी कालेज की सोनल और गुरविन्दर सिंह को सांझे तौर पर दूसरा स्थान जबकि तीसरे स्थान के लिए सरकारी शिवालिक कालेज नंगल के किरनजीत सिंह और मोहित जोशी और शिवालिक हिलज़ आफ एजुकेशन पट्टी के मुकुल राय के नाम शामिल हैं।विरासत -ऐ -खालसा की तरफ से करवाए अंत्र स्कूल मुकाबलों में सेकंडरी में श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल श्री आनन्दपुर साहिब, सीनियर सेकंडरी में भाई नन्द लाल पब्लिक स्कूल श्री आनन्दपुर साहिब और अंत्र कालेज मुकाबलों में श्री गुरु तेग़ बहादुर खालसा कालेज ओवरआल चैंपियन बनने में कामयाब हुआ है। इन मुकाबलों के लिए जज साहिबान की भूमिका फ़ाईन आर्टस के अध्यापकों विजय कुमार, युधवीर परमार और नरिन्दर कौर की तरफ से बखूबी निभाई गई।जबकि समाप्ति समागम दौरान श्री गुरु तेग़ बाहदर खालसा कालेज के विद्यार्थियों की तरफ से शब्द गायन, नौजवान कलाकार निखिल कौशल की तरफ से अपना गीत, समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहे नशों के ख़िलाफ़ संदेश देता नाटक और पंजाबी सभ्याचार का रंग सम्मी पर आधारित कोरियोग्राफी विरासत -ऐ -खालसा के स्टाफ की तरफ से पेश की गई।जिसने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।