5 Dariya News

नाबार्ड द्वारा गांव रुपाणा में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

किसानों का सहायक खेती धंधे अपनाने का आह्वान, पराली न जलाने वाले किसानों को दी बधाई

5 Dariya News

श्री मुक्तसर साहिब 27-Nov-2018

जिला श्री मुक्तसर साहिब के काम रूपाना व भंगजड़ी में आज नाबार्ड द्वारा किसानों को बैंकिंग सेवाओं संबंधी जानकारी देने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए गए। इस अवसर पर नाबार्ड के मु य महाप्रबंधक जे पी एस बिंद्रा ने किसानों को नाबार्ड द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें खेती सहायक धंधे अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर जेपीएस बिंद्रा ने बताया कि नाबार्ड द्वारा किसान क्लब व किसान उत्पादक समूह का गठन कर संयुक्त रूप से खेती व खेती व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बैंक ने ऐसे 91 किसान उत्पादक समूहों का गठन किया है जो अपनी खेती उपज का मंडीकरण करने के साथ-साथ कृषि व्यापार में लगे हुए हैं।बैंक के सीजीएम में किसानों का आह्वान किया कि नई पीढ़ी को आधुनिक खेती के साथ जोड़ा जाए। उन्होंने किसानों को खाद व जहरों की आवश्यकता के अनुसार ही खेती में प्रयोग करने के लिए कहा व कृषि खर्चों को कम करने के बारे में बताया। 

उन्होंने किसानों को कर्ज से बचने की भी सलाह दी व कहा कि किसान जिस कार्य के लिए ऋण ले उसका इस्तेमाल उसी कार्य के लिए करें।पराली न जलाने वाले किसानों को बधाई देते हुए श्री बिंद्रा ने बताया कि नाबार्ड द्वारा राज्य के 4000 गांवों में कैंप लगाकर किसानों को जागरूक किया गया है व अगले साल सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए और मशीनरी उपलब्ध करवाई जाएगी।नाबार्ड के डीडीएम बलजीत सिंह ने बैंक की योजनाओं के बारे में बताया कि व किसानों को बैंकों से जुड़कर विकास मुखी कार्यों के लिए ही ऋण लेने की अपील की। सहकारी बैंक के मैनेजर श्री परमवीर सिंह भंडारी ने सहकारिता विभाग द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर हरनेक सिंह ने सभी को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया। ओ पी गुप्ता ने विभिन्न बैंकों की सेवाओं के बारे में जानकारी दी। नाबार्ड के एएम शीवी शर्मा भी यहां उपस्थित थी।