5 Dariya News

छत्तीसगढ़ : नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

5 Dariya News

सुकमा (छत्तीसगढ़) 27-Nov-2018

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को ऑपरेशन प्रहार-4 में शहीद हुए दो जवानों के पार्थिव शरीरों को मंगलवार सुबह श्रद्धांजलि देने के बाद उनके गृहनगर के लिए रवाना किया गया। श्रद्धांजलि सभा में आईजी बस्तर विवेकानन्द सिन्हा ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला पुलिस बल के आला अफसर भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सुकमा के दो जवान डे ड्रामा और माधवी जोबा अत्यंत मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। सोमवार को हुए ऑपरेशन प्रहार-4 में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की दो टीमें, डीआरजी (जिला पुलिस बल), सुकमा की 10 टीम और कोबरा बटालियन की चार टीमों को मिलाकर लगभग 12 सौ जवानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर करीब 12 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें से नौ नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए थे। शेष शव अभी बरामद किए जाने बाकी हैं। इनके साथ तेलंगाना के 150 जवान भी थे। यह अभियान नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन नंबर-1 के कोर क्षेत्र साकलेर, टोण्डामरका और सालेतोंग में चलाया गया था, जो कि सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर जिला सुकमा, बीजापुर और जिला कोत्तागुड़ेम तेलंगाना के ट्राई जंक्शन पर स्थित है।