5 Dariya News

बिहार : चंपारण दियारा के कुख्यात लंबू ने किया समर्पण

5 Dariya News

बेतिया (बिहार) 26-Nov-2018

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का एक दशक से आतंक बना और इनामी डकैत प्रभु यादव उर्फ लंबू ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि बगहा नगर थाना के रहमान मुहल्ले के लंबू पर सरकार ने 25000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि लंबू पर पश्चिम चंपारण के बगहा में अपहरण, हत्या और लूट के 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें इसकी तलाश थी।  उन्होंने बताया कि इस पर सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कई थानों में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। गुप्ता ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाला यह अपराधी पिछले कई महीनों से नेपाल में अपना पनाहगाह बना लिया था। चंपारण के दियारा का कुख्यात लंबू गन्ना की फसल के बड़े होने के साथ किसानों पर कहर ढाने लगता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके साथ पुलिस से दो-दो मुठभेड़ भी हो चुकी थी, जिसमें वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अपराधी को सरकार द्वारा दी जाने वाल सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।