5 Dariya News

सन् 92 के बाद खत्म नहीं हुआ राम मंदिर मुद्दा : विहिप

5 Dariya News

अयोध्या 25-Nov-2018

अयोध्या के बड़ा भक्तमाल बगिया में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा आयोजित 'धर्मसभा' रविवार को शुरू हो गई। विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने धर्मसभा में कहा कि सन् 1992 में बाबरी मस्जिद का ढांचा ढहाए जाने के बाद राम मंदिर का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है, यह लड़ाई 500 साल पुरानी है। उन्होंने कहा, "हिंदू समाज राम जन्मभूमि वापस चाहता है। हम जमीन का बंटवारा नहीं, पूरी जमीन चाहते हैं। मुस्लिम समाज को सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल अपना केस वापस ले लेना चाहिए।"विहिप की धर्मसभा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह कार्यवाह कृष्ण गोपाल की अध्यक्षता में शुरू हुई। मंच पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास, प्रेमानंद महाराज, दशरथ गद्दी के बृजमोहन दास, हरिद्वार के सुरेश दास सहित एक दर्जन महामंडलेश्वर और सैकड़ों संत मौजूद रहे।

अपने संबोधन में चंपत राय ने कहा कि यह भीड़ सिर्फ उत्तर प्रदेश के 45 जिलों से आई है। 25 साल बाद इस सभा के आयोजन का तात्पर्य यह है कि कुछ समझदार लोगों को याद दिलाया जा सके कि 6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद श्रीराम मंदिर का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है। मामले की सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय टाल-मटोल कर रहा है।उन्होंने कहा, "यहां राम का मंदिर था, मस्जिद बनाना अवैधानिक है। मंदिर का निर्माण किसी भी कीमत पर होना ही चाहिए। यह लड़ाई 500 साल पुरानी है, हिंदू समाज श्रीराम जन्मभूमि चाहता है। हमें जमीन का बंटवारा नहीं, पूरी जमीन चाहिए। मुस्लिम समाज को सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल अपना केस वापस ले लेना चाहिए।"