5 Dariya News

पावन गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाशन के लिए जर्मनी से प्रिंटिंग प्रेस

5 Dariya News

नई दिल्ली 25-Nov-2018

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबन्ध्क कमेटी पावन गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाशन के लिए 8 करोड रूपये लागत से अल्ट्रामार्डन चार कलर प्रिंटिंग प्रेस जर्मनी से आयात करेगी।नई ईको प्रफैन्डली ‘‘कार्बन   डाई आक्साईड न्यूट्रल’’ चार रंगों की मशीन को जर्मनी बहुराष्ट्रीय कम्पनी हैडलवर्ग से आयात किया जा रहा है। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबन्ध्क कमेटी के अध्यक्ष श्री मंजीत सिंह जीके ने बताया कि गुरूद्वारा बंगला साहब परिसर में 2.5 करोड़ रूपये की लागत से तीन मंजिला एयर कंडिशनर ग्रन्थ साहिब भवन का निर्माण किया जा रहा है तथा इस मशीन को इस नवनिर्मित आध्ुनिक पूरी तरह से वातानुकूलित भवन में स्थापित किया जाएगा। इस उच्च गुणवत्ता की प्रिंटिंग प्रेस तथा ग्रन्थ साहिब भवन के निर्माण की कारसेवा बाबा कशमीर सिंह भूरी वाले जी द्वारा की जा रही है।मंजीत सिंह जीके ने बताया कि ग्रन्थ साहिब भवन का निर्माण कार्य अपै्रल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा तथा नई मशीन मई 2019 को निर्मित भवन में स्थापित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयातित प्रिंटिंग प्रेस तथा ग्रन्थ साहिब भवन पर आने वाली कुल 11 करोड रूपये की लागत को एक अप्रवासी सिख श्रद्वालू द्वारा दान दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिसर में पहले से कार्यरत दो रंगों की प्रिंटिंग प्रेस पहले की तरह कार्य करती रहेगी तथा उसे मुख्यतः सिख गुरमत साहित्य तथा सिख संस्थाओं की प्रिंटिंग की जरूरतों को पूरा करने में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले बीस वर्षो के दौरान इस दो रंगों की प्रिंटिंग प्रेस में पावन गुरू ग्रन्थ साहिब जी की लगभग एक लाख प्रितियां प्रकाशित की गई है जिन्हें सिख श्रद्वालुओं को सस्ती दरों पर भेंट किया गया है। 

नई आयतित मशीन एक घंट में लगभग दस हजार रंगीन पृष्ठ प्रकाशित करेगी तथा इसके अतिरिक्त इस मशीन में सिख साहित्य प्रचार सामग्री आदि का प्रकाशन भी किया जाएगा।  इसके स्थापित हो जाने से पावन  श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सिक्ख समुदाय विशेष कर  अप्रवासी  भारतियों में बढ़ रही मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी तथा इससे  बिदेशों में रहने बाले सिखों को खास तौर पर लाभ मिलेगामंजीत सिंह जीके ने बताया कि पावन श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाशन की विधि को आम जनमानस तथा स्कूली बच्चों को दिखाया जाएगा ताकि उन्हें गुरू साहिबान की शिक्षाओं के प्रति जागरूक किया जा सके।उन्होनें कहा की अल्ट्रा मॉडर्न मशीन की स्थापना से उत्पादन लागत में कमी आएगी, समय की बचत होगी तथा गुणबत्ता में सुधार होगा।उन्होंने कहा की पावन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी सिक्ख श्रद्धलुओं को  बास्तविक  लागत से काम दरों भेंट पर प्रदान किये जायेंगे तथा नई प्रिंटिंग प्रेस में  पावन ग्रन्थ के अलाबा सिक्ख साहित्य , प्रचार सामग्री , डायरियां तथा कैलेंडर भी प्रकाशित किये जायेंगे / 1430  पन्नों के पावन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को सिक्ख परम्परा मर्यादा के अनुसार पूरी तरह प्रशिक्षित  सिक्ख कुशल बिशेषज्ञों  द्वारा ही प्रकाशित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पावन श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को श्रृद्वालुओं को सस्ते दामों पर भेंट किया जाएगा तथा कहा कि इस परियोजना से दिल्ली में एक नया धर्मिक पर्यटन स्थल विकसित होगा तथा सिख ध्र्म के प्रचार-प्रसार में पंख लंगेगे।