5 Dariya News

ब्रेक्सिट पर ईयू से बेहतर समझौते की उम्मीद नहीं : थेरेसा मे

5 Dariya News

लंदन 24-Nov-2018

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थेरेसा मे का कहना है कि यदि सांसदों ने ब्रेक्सिट समझौते को नकार दिया तो ब्रिटेन को उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि यूरोपीय संघ (ईयू) कोई बेहतर समझौता करेगा। थेरेसा ने बीबीसी को बताया कि यदि अगले महीने संसद में इस समझौते के विपरीत वोटिंग होती है तो और अधिक मतभेद और अनिश्चितताएं होंगी। बीबीसी के मुताबिक, स्पेन, ब्रिटेन से लिखित में आश्वासन चाहता है कि ईयू के साथ भावी व्यापार चर्चा में प्रत्यक्ष रूप से सलाह मशविरा किया जएगा। इस संबंध में रविवार को ईयू नेताओं की बैठक होने जा रही है। स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज का कहना है कि जब तक ये आश्वासन नहीं दिए जाते, वे निर्धारित नहीं कर पाएंगे कि क्या उन्हें रविवार की बैठक में शामिल होना है या नहीं। थेरेसा से यह पूछने पर कि अगर बात नहीं नहीं बनती है तो उनकी अगली योजना क्या होगी? इस पर वह कहती हैं कि यदि सांसदों ने इस समझौते को नकार दिया तो ईयू कुछ खास नहीं करने वाला।