5 Dariya News

सेसा फुटबाल अकादमी को बतौर साझेदार देख रहा खेलो इंडिया : राज्यवर्धन सिंह राठौर

5 Dariya News

पणजी 20-Nov-2018

केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को कहा कि खेलो इंडिया आने वाले दिनों में सेसा फुटबाल अकादमी को अपना साझेदार बनाने पर विचार कर रहा है। राठौर यहां सेसा फुटबाल अकादमी के अपने पहले दौरे पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उनके साथ गोवा विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत और वेदांता फुटबाल परियोजना के अध्यक्ष अनन्य अग्रवाल भी मौजूद थे। राठौर ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, " हमने जो खेलो इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है वह प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। खेल एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी जाति और धर्म को भूलकर एक टीम के रूप में खेलते हैं। उम्मीद है कि हम जल्द ही सेसा फुटबाल अकादमी को खेलो इंडिया का पार्टनर बनाएंगे। मेरी एक टीम यहां आएगी और वह यहां की सुविधाओं और ट्रेनिंग का मुआयना करेगी।" खेल मंत्री ने इस दौरान अकादमी के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की और उन्होंने सेसा फुटबाल क्लब के खिलाड़ियों बोस्को मोंटेरियो, निकोलस पियरा, सेल्वाडोर फर्नाडीज और इसाक डी सूजा को सम्मानित भी किया। राठौर ने महिला फुटबाल को सपोर्ट करने के लिए वेदांता ग्रुप की भी जमकर तारीफ की। उन्होंेन कहा, " यह देखकर हैरानी होती है कि यहां पर वेदांता महिला फुटबाल लीग की शुरुआत की गई है। इन लड़कियों को भारत के लिए खेलते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी होगी। मैं चाहता हूं कि ये लड़कियां विश्व फुटबाल में अपना दबदबा बनाएं।"