5 Dariya News

छत्तीसगढ़ को मिले सिर्फ साढ़े 4 साल, दिल्ली में थी रिमोट कंट्रोल सरकार : नरेंद्र मोदी

5 Dariya News

महासमुंद/रायपुर 18-Nov-2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छत्तीसगढ़ में तीन बार विकास के मुद्दे पर सेवा करने का मौका दिया, लेकिन सही मायने में डॉ. रमन सिंह की सरकार को काम करने मौका केवल पिछले साढ़े चार साल से ही मिला, क्योंकि इसके पहले दिल्ली में रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार थी। ऐसे परिवार के हाथ में रिमोट था, जो भाजपा का नाम सुनकर बिफर जाते थे। मोदी ने महासमुंद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मुझे भी राज्य की भलाई के लिए दिल्ली से लड़ना पड़ता था, जैसे डॉ. रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ की भलाई के लिए लड़ाई लड़ी। डॉ. रमन संप्रग सरकार से नक्सलवाद से लड़ने के लिए मदद मांगते थे, लेकिन संप्रग सरकार को लगता था छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान के नक्शे में नहीं है।’’ मोदी ने आगे कहा, ‘‘इसके बावजूद डॉ. रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते में खड़ा कर दिया। 10-15 साल और मिल जाए तो छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान के शीर्ष दो-तीन राज्यों की श्रेणी में आ जाएगा।’’ मोदी ने कहा, ‘‘18 साल की उम्र का छत्तीसगढ़ तेज गति से दौड़ना चाहेगा। मैं जनता से आग्रह करूंगा कि संकल्प पूरा करने के इरादे से काम करें। आप ही छत्तीसगढ़ के रखवाले हैं, मां-बाप हैं। छत्तीसगढ़ का भविष्य आपके हाथ में है। जैसे घर में बच्चों की परवरिश 18-23 साल की उम्र में की जाती है, वैसे ही आपको 18 से 23 साल की उम्र में परवरिश छत्तीसगढ़ की करनी है। इस चुनाव को सामान्य चुनाव नहीं माने।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो नौजवान पहली बार वोट करने वाले हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि आपके दादा-दादी, माता-पिता को जैसी जिंदगी जीनी पड़ी, क्या आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी भी वैसी ही गुजरे? 50 साल का अनुभव है आपके सामने।’’ मोदी ने कहा, ‘‘दिल्ली में तो चार पीढ़ी ने राज किया। चार-चार पीढ़ियों को देश संभालने का मौका मिला, लेकिन उनका तो भला हुआ, देश का भला नहीं हुआ। किसी ने कहा था नेहरू जी की मेहरबानी है कि चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया। मैंने कहा कि पांच साल के लिए इस परिवार के बाहर के एक व्यक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष बना कर देखें। उनके राज दरबारी ने खाता खोल दिया कि ये बने हैं, ये बने हैं, लेकिन मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया।’’ मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के भोले-भाले लोगों को गुमराह क्यों कर रहे हैं। कर्नाटक में उन्होंने वादा किया था कि आते ही किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। वहां के किसानों के खिलाफ वारंट निकाले गए।’’ मोदी ने कहा, ‘‘सरकार आते ही हमने उपज के लागत मूल्य का डेढ़ गुना देने का फैसला किया। आज किसानों को उनका हक दे रहे हैं। कांग्रेस यूरिया घोटाले में लगी रही। पहले यूरिया किसान के नाम पर निकलता था और फैक्ट्रियों में जाता था। हमने इस चोरी को बंद किया। 2800000 किसानों को सोलर पंप देने की योजना लाई। आज किसान अन्नदाता है, कल ऊर्जा दाता भी बनेगा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने देश में 16 करोड़ किसानों को मृदा हेल्प कार्ड दिया। हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दी। सवा करोड़ के हाथों में घर की चाबियां सौंपी। 2022 में आजादी के 75 साल होंगे। हिंदुस्तान के अंदर सभी परिवार के पास घर होगा।’’