5 Dariya News

दिल्ली-एनसीआर में खुला हायर का स्मार्ट होम सॉल्यूशंस एक्सपीरियंस स्टोर

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Nov-2018

घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बाजार में सक्रिय कंपनी-हायर ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में स्मार्ट होम सॉल्यूशंस से जुड़ा पहला एक्सपीरियंस स्टोर लांच किया। दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में स्थापित इस एक्सपीरियंस स्टोर से दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम के लोगों को भी स्मार्ट होम सॉल्यूशंस का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। 3000 वर्ग फीट क्षेत्र में बने इस स्टोर में ग्राहकों को एक ही छत के नीचे हायर के नवीनतम और उन्नत उत्पाद देखने को मिलेंगे। अपनी लाइफस्टाइल को फ्यूचर रेडी करने को तैयार ग्राहकों के लिए यह शानदार अनुभव होगा। अपने यू प्लस स्मार्ट लिविंग ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ हायर इस तकनीकी क्रांति के केंद्र में बनी हुई है। यह स्टोर ग्राहकों को एक ऐसी कनेक्टेड दुनिया का अनुभव देगा, जहां सभी उपकरण एक-दूसरे से जुड़कर काम करते हैं। हायर ने इस स्टोर को किसी घर के चार सबसे अहम हिस्सों- स्मार्ट लिविंग रूम, स्मार्ट किचन, स्मार्ट बाथरूम और स्मार्ट बेडरूम को ध्यान में रखकर तैयार किया है।

इस मौके पर हायर एप्लायंसेज इंडिया के प्रेसीडेंट एरिक ब्रेगेंजा ने कहा, "दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों जैसे नोएडा व गुरुग्राम के उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह का यह पहला एक्सपीरियंस स्टोर लांच करने को लेकर हम उत्साहित हैं। आज की तारीख में उपभोक्ता आईओटी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने घरेलू उपकरणों को नियंत्रित करने का अनोखा अनुभव होता है। बतौर हायर, हम स्मार्ट सॉल्यूशन तलाश रहे भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत को समझते हैं। इस स्टोर में हायर के फ्यूचरिस्टिक उत्पाद और इंटेलीजेंट डिवाइस एक ही जगह पर देखने को मिलेंगे।" देशभर में बड़े स्टोर, मल्टी-ब्रांड आउटलेट के विस्तृत रिटेल नेटवर्क और शानदार डीलर नेटवर्क के जरिये हायर इंडिया ने अपने ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाई है। देशभर में हायर के 450 सर्विस सेंटर हैं। डोर-टू-डोर मोबाइल सर्विस वैन, 24 घंटे टोल फ्री हेल्पलाइन और वेबसाइट पर डॉ. फीडो लाइव चैट जैसी सुविधाओं के जरिये हायर ग्राहकों के लिए तत्काल और बेहतर सुविधा सुनिश्चित करती है।