5 Dariya News

समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए एकजुटता जरुरी : अमरप्रीत कौर संधू

एस.डी.एम. ने गांव फंबिया में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान युवाओं को किया नशे के विरुद्ध जागरुक

5 Dariya News

होशियारपुर 14-Nov-2018

एस.डी.एम. होशियारपुर अमरप्रीत कौर संधू ने गांव फंबिया में बाबा भगत राम स्पोर्टस क्लब की ओर से करवाए जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से डैपो व बडी प्रोग्राम शुरु  किए गए हैं ताकि प्रदेश को नशा मुक्त  बनाकर नौजवानों के अंदर खेलों के प्रति रु चि पैदा की जाए। इस मौके पर उनके साथ आई.ए.एस(ट्रेनिंग) श्री गौतम जैन भी विशेष तौर पर मौजूद थे। एस.डी.एम. ने समारोह के दौरान डैपो के अंतर्गत, क्लस्टर कोआर्डिनेटर व नशा रोकू निगरान कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत की। गांव वासियों को संबोधित करते हुए एस.डी.एम. श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू ने कहा कि जिलाधीश श्रीमती ईशा कालिया के नेतृत्व में जिले में बड़े स्तर पर प्रशासन की ओर से सफलतापूर्वक डैपो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर सब डिविजन पर हर ब्लाक व गांव स्तर पर डैपो बनाए गए हैं जो कि लोगों को न सिर्फ नशे के विरु द्ध जागरु कर कर रहे हैं बल्कि नशे में फंस चुके मरीजों को नशा छुड़ाओ केंद्रों व पुर्नवास केंद्रों में दाखिल भी करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास रहना चाहिए कि नशे की गिरफ्त में फंसे मरीजों की पहचान कर उन्हें इस दलदल से निकालने के लिए एकजुटता बहुत जरु री है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों को नशा छुड़ाओ केंद्र व पुर्नवास केंद्रों में दाखिला दिलाए ताकि जल्द से जल्द  उनका शारीरिक व बौद्विक विकास हो सके। एस.डी.एम ने कहा कि युवा ही समाज को एक सही दिशा दिखा सकता है और इस तरह के खेल आयोजनों  में युवाओं की सहभागिता समाज के उन युवाओं के लिए प्रेरणा बनती है जो जान अंजाने नशे के दलदल में फंस गए है। उन्होंने कहा कि जो लोग नशे में फंस गए हैं  ऐसे लोगों को नजरअंदाज न करें बल्कि नशा छुड़ावने के लिए उनका हौंसला बढ़ाए। आपके द्वारा बढ़ाया गया हौंसला उनकी इच्छा शक्ति  को और मजबूत करेगा।  इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।