5 Dariya News

सोमालिया में कार बम हमले में 30 मरे

5 Dariya News

मोगादिशू (सोमालिया) 10-Nov-2018

सोमालिया की राजधानी में एक आलीशान होटल के बाहर शुक्रवार को हुए तीन कार बम विस्फोट में 30 लोगों की मौत हो गई। सोमाली आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मोगादिशू अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे की तरफ जाने वाली भीड़भाड़ वाली सड़क पर जांच चौकी के नजदीक यह विस्फोट किया गया। यहां के सहाफी होटल के नजदीक अपराह्न चार बजे दो विस्फोट एक साथ किए गए। जबकि तीसरा विस्फोट हयात होटल के गैरेज में 20 मिनट बाद किया गया। सुरक्षा बलों ने रेडियो डलसन से कहा कि विस्फोट के सहाफी जाने के प्रयास में कई आतंकवादी मारे गए। रेडियो डलसन के मुताबिक, मृतकों में सहाफी के मालिक अब्दीफतह अब्दीराशिद की मौत हो गई। उनके पिता की मौत इसी तरह के विस्फोट में तीन साल पहले हो गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है और कहा कि सोमाली शांति एवं राजनीतिक स्थायित्व के लिए प्रयास नहीं कर रहे। आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़ा अल-शबाब देश के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण रखता है और उसका लक्ष्य इस्लामिक स्टेट बनाना है।