5 Dariya News

भारत ने नहीं की तालिबान से बातचीत : संबित पात्रा

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-Nov-2018

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने किसी रूप में तालिबान से बातचीत नहीं की। भाजपा ने कहा कि भारत को अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए समन्वय दल के हिस्से के रूप में आमंत्रित किया गया था। भाजपा का यह बयान आने से एक दिन पहले अब्दुल्ला ने गैर-आधिकारिक स्तर पर तालिबान के साथ बातचीत करने, लेकिन कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से बातचीत नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की थी। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां कहा, "तालिबान के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। भारत को अफगानिस्तान में शांति के उपायों के लिए समन्वय दल के हिस्से के रूप में महज आमंत्रित किया गया था।" इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अफगानिस्तान को लेकर मास्कों में होने वाली बहुपक्षीय बैठक में भारत गैर-आधिकारिक तौर पर शामिल होगा, जिसमें अफगान तालिबान भी मौजूद रहेगा। यह पहला मौका है, जब भारत अफगानिस्तान में शांति व स्थिरता के मसले पर अफगान तालिबान के साथ मंच साझा करेगा। अब्दुल्ला पिता-पुत्र पर हमला करते हुए भाजपा नेता ने कहा, "जहां तक इन लोगों (उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला) का सवाल है तो वे बार-बार स्वायत्ता की मांग करने का बहाना ढूंढ़ते रहते हैं। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। स्वायत्ता की मांग करने वाले देश को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।"