5 Dariya News

बिहार में बैंक से 15 लाख रुपये लूटे, 3 जख्मी

5 Dariya News

मधुबनी/जमुई (बिहार) 06-Nov-2018

बिहार में छोटी दिवाली के मौके पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे को धता बताते हुए हथियारबंद बदमाशों ने जमुई और मधुबनी जिले में बैंक के करीब 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के काली स्थान के निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर में 5़ 92 लाख रुपये लूट लिए और तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। बेनीपट्टी के थाना प्रभारी हरेराम ने आईएएनएस को बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने काली स्थान के निकट एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर यहां के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और पांच लाख 92 हजार रुपये लूट लिए। अपराधियों ने फरार होने के दौरान दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को दरंभगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इधर, जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में सशस्त्र बदमाशों ने एक बैंक में धावा बोला और करीब नौ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, मटिया चौक स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की पाड़ो शाखा में बदमाश ग्राहक के रूप में प्रवेश कर गए तथा बैंककर्मी और ग्राहकों को हथियारों के बल पर एक कमरे में बंदकर कैश काउंटर पर रखे रुपये लेकर फरार हो गए। बरहट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बैंककर्मियों के मुताबिक लुटेरों की संख्या पांच-छह थी, जो हथियारों से लैस थे। उन्होंने बताया कि लुटेरे बैंक से करीब 8़ 80 लाख रुपये लूटकर फरार हुए हैं। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां लगे सीसीटीवी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा थाना क्षेत्र से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।