5 Dariya News

ग्रीन दिवाली मनाने के लिए दफ्तर सिविल सर्जन में दस्तखत मुहीम शुरू

लोग पर्दूषण रहत दिवाली मनाने को दे तरजीह : सिविल सर्जन

5 Dariya News

मानसा 05-Nov-2018

पर्दूषण रहत दिवाली मनाने के लिए आज सिविल सर्जन दफ्तर में ग्रीन दिवाली दस्तखत मुहीम की शुरुयात की गयी।जहाँ वधिक डिप्टी कमिश्नर विकास श्री गुरमीत सिंह सिधु की अगवाई में स्टाफ सदस्यों ने दस्तखत कर ग्रीन दिवाली मनाने का प्राण किया । इस मौके बोलते हुए श्री गुरमीत सिधु ने कहा के दिवाली खुशियां वाटणे और आस्था का त्योहार है । इस त्योहार मौके वातावरण के शुद्धता के लिए पटाखे चलने की बजाय ग्रीन दिवाली मनाते हुए हर एक को एक एक पौधा लगाना चाहिए ।सिविल सर्जन डॉक्टर लाल चाँद ठुकराल ने जिले के लोगों को अपील की के वह दिवाली के त्योहार मौके पटाखे ना चलाये कियु के पटाखे चलने से वातावरण में प्रदूषण वड़ता है और हमारी सेहत के साथ भी खिलवाड़ होता है । इस लिए दिवाली के पवित्र त्योहार को पटाखों से रहा मनाना चहिये। इस मौके जिला परिवार भलाई अफसर डॉक्टर आशा किरण , ब्लॉक अफसर सुखमिंदर सिंह सिधु , कारपोरेशन से महिंदर सिंह,जिला मॉस मीडिया अफसर पवन कुमार के अलावा और अधिकारी कराचारी हज़ार थे ।