5 Dariya News

राज्यपाल ने 100 प्रतिषत विद्युतिकरण प्राप्ति के लिए सौभाग्य रथ को हरि झंडी दिखाई

5 Dariya News

जम्मू 31-Oct-2018

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज राजभवन से सौभाग्य रथ को हरि झंडी दिखाई जिसमें जम्मू और कश्मीर संभागों के प्रत्येक जिले के 20 वाहन शामिल थे। राज्यपाल के सलाहकार बी. बी व्यास, के विजय कुमार तथा खुर्शीद अहमद गनई के अलावा मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रहमण्यम, मंडलायुक्त जम्मू संजीव वर्मा, विकासायुक्त ऊर्जा अजय गुप्ता, उपायुक्त जम्मू राकेश कुमार, मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, पीडीडी के एक्सीयन तथा सम्बंधित जिला अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना‘ -सौभाग्य के तहत सौभाग्य रथ 30 नवम्बर 2018 तक प्रत्येक जिले में चलेगा ताकि कोई भी घर बिना बिजली के न रहे। यह बताया गया है कि छूटे हुए घर, यदि कोई है, तो वे इस योजना के तहत तत्काल बिजली कनेक्षन उपलब्ध करवाने के लिए सौभाग्य रथ प्रभारी को रिपोर्ट करेंगे। विकासायुक्त ऊर्जा अजय गुप्ता ने कहा कि सौभाग्य योजना एक साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई थी जिसका मुख्य उदे्दश्य देशभर में सभी घरों का 100 प्रतिशत विद्युतिकरण करना है। 

उन्होंने बताया कि अन्य विभागों के क्षेत्रीय अधिकारियों की सहायता से ऊर्जा विकास विभाग द्वारा किये गये सर्वेक्षण में चिन्हित किये गये 357405 गैर विद्युतिकृत परिवारों में चल रही ‘दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना‘ और अन्य सम्बंधित योजनाओं के तहत कुल 226367 घरों को पहले से ही प्रस्तावित किया गया जबकि षेश 131038 घरों को ऊर्जा मंत्रालय को पेश की गई 1033.33 करोड रु की लागत वाली डीपीआर के साथ सौभाग्य योजना के अंतर्गत प्रस्तावित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अनुसार सूचीबद्ध/पहचान किये गये गरीब परिवारों के लिए निशुल्क बिजली कनेक्षन दिये गये हैं।