5 Dariya News

राज्यपाल ने दिया बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल

5 Dariya News

नीलोखेड़ी (करनाल) 04-Nov-2018

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। यहां आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ बच्चे संस्कार की शिक्षा लेकर अच्छे समाज की संरचना में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका विकास करना हमारा कर्तव्य है।ज्यपाल आज करनाल स्थित गुरुकुल नीलोखेड़ी के तीसरे वार्षिकोत्सव ‘अभ्युत्थानम’ के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।राज्यपाल ने कहा कि गुरुकुल नीलोखेड़ी ने तीन वर्षों की अल्पावधि में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल गतिविधियों में भी स्कूल के बच्चे राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका कारण यहां के समर्पित शिक्षक हैं जो हर समय बच्चों के बीच रहकर उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज गुरुकुल शिक्षा पद्धत्ति की समाज को जरूरत है, जहां भारतीय परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाया जाता है।उन्होंने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि ये बच्चे समाज को बदलकर देश को नई दिशा प्रदान करेंगे। 

उन्होंने कहा कि मेहनत जीवन की नींव है और यहां बच्चों को मेहनत के द्वारा उनकी रचनात्मक ऊर्जा को सार्थक दिशा प्रदान की जाती है। उन्होंने स्कूल प्रशासन को इसके लिए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में बच्चे और अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर राज्यपाल ने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।इससे पूर्व, कार्यक्रम के मुख्यातिथि ओकाया पावर लिमिटेड के चेयरमैन ओ.पी.गुप्ता, एक्शन टीसा के चेयरमैन एन. के. अग्रवाल, प्रमुख समाज सेवक बृजलाल सराफ तथा अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय चौधरी सुरेन्द्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए।गुरुकुल नीलोखेड़ी के प्रधानाचार्य अर्जुन देव ने इस अवसर पर स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।स्कूल के निदेशक जगदीश आर्य ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।लेडी गवर्नर श्रीमती दर्शना देवी, राज्यपाल के ओ.एस.डी. तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।